/newsnation/media/media_files/2025/06/06/xOyoCZN5lDLyTfCiIgZA.jpg)
Viral husky reaction Photograph: (social)
Viral Husky Dog: इन दिनों इंसानों जैसी लग्जरी जिंदगी सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं रही, बल्कि कुत्ते भी अब आलीशान बेड, स्पेशल फूड और पर्सनल एक्सेसरीज के साथ ऐश की जिंदगी जी रहे हैं. कुछ तो अपने लिए अलग टीवी भी रखते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें 'ब्लू' नाम का साइबेरियन हस्की डॉग अपनी फेवरेट टीवी शो 'Bluey' के बंद होते ही ड्रामा करता दिखा.
शो का आनंद ले रहा था हस्की
वीडियो में ब्लू अपने कमरे में बड़े आराम से बैठकर 'Bluey' शो का आनंद ले रहा था. तभी उसका मालिक कोरी अंदर आता है और कहता है, 'तुम सुबह से Bluey देख रहे हो,' और जैसे ही वो टीवी बंद करता है, ब्लू का पारा चढ़ जाता है.
ब्लू अचानक उठकर भौंकने लगता है, मानो पूछ रहा हो 'तुमने ये क्या कर दिया?' उसके रिएक्शन ने मालिक कोरी को भी चौंका दिया. कोरी उसे समझाने की कोशिश करता है कि उसका भाई (दूसरा डॉग) सुबह से बाहर अकेला खेल रहा है, लेकिन ब्लू मानने को तैयार ही नहीं होता.
छोटे बच्चे की तरह दिखाया गुस्सा
वीडियो में ब्लू का गुस्सा किसी छोटे बच्चे की तरह था – वो अपने बेड पर खोदाई करने लगता है जैसे गुस्से में हो, और लगातार भौंकते हुए टीवी दोबारा चालू करने की मांग करता है. कोरी अंत में हार मानकर कमरे से बाहर चला जाता है.
ड्रामे को जमकर पसंद कर रहे लोग
इस मजेदार वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. लोग ब्लू की एक्टिंग और उसके ड्रामे से बेहद एंटरटेन हो रहे हैं. एक यूजर ने पूछा 'क्या ब्लू जीत गया? टीवी तो दोबारा ऑन नहीं हुआ!' कोरी ने मजाक में जवाब दिया – 'मैंने उसे खुद ही चालू करने दिया' यहां तक कि 'Bluey' शो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ने भी कमेंट किया, 'Cheese and Crackers!'
ब्लू की ये वीडियो इस बात का सबूत है कि अब पालतू जानवर भी इंसानों जैसी आदतें और इमोशन्स अपनाने लगे हैं. अगर टीवी शो की बात हो, तो ब्लू जैसा डॉग भी ‘स्क्रीनटाइम’ के लिए किसी बच्चे से कम नहीं.
यह भी पढ़ें: Viral News: पत्ता गोभी से पता लगा रहे हैं लोग महिला के गर्भ में लड़का है या लड़की, जानिए क्या है ये ट्रेंड