Chudail Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने कई डराने वाली वीडियो देखी होंगी, जहां लोग भूत-प्रेत और आत्माओं का दावा करते नजर आते हैं. मगर अक्सर ये दावे महज एक अफवाह और झूठ होते हैं. लेकिन आज जो वीडियो आप अपनी मोबाइल स्क्रीन पर देखने जा रहे हैं, वो बेइंतहा डराने वाला है. ये वीडियो इस कदर खौफनाक है कि, आपकी रूह कांप उठेगी.
ये वीडियो आधी रात के वक्त का है, जब एक खंडहर इमारत में से एक अजीबो-गरीब महिला चीखती हुई बाहर आती है. उसे देख कर ये साफ मालूम हो रहा था कि, वो बेइंतहाई दर्द में है.
जोर-जोर से चीखने चुड़ैल
वीडियो में आगे धीरे-धीरे महिला का शरीर अकड़ने लगता है. वो अपनी मुट्ठी भींच के जोर-जोर से चीखने लगती है. इसी बीच उसके कपड़े धीरे-धीरे फड़फड़ा कर उड़ने लगते हैं.
उस अजीबो-गरीब महिला के सामने मौजूद वह शख्स एक-एक वाकये को अपने कैमरे में कैद कर रहा है. तभी उस महिला के कपड़े चीतड़े में तबदील हो जाते हैं और धीरे-धीरे फटकर हवा में उड़ने लगते हैं. देखिए वीडियो: https://www.instagram.com/reel/C-iylErI4-i/?igsh=dWdrbjVnMGpwZjg1
..तो देखा आपने वीडियो में आगे कुछ ऐसा होता है कि, मौके पर मौजूद शख्स के पसीने छूट जाते हैं. वो देखता है कि, वो अजीबो-गरीब महिला एकाएक हवा में तैरने लगती है. दर्द से चीखते हुए, हाथ ऊपर उठाकर वो आसमान की ओर बढ़ने लगती है.