New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/22/tWFr05CVN6tNguAqS7GF.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है.
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अजीबोगरीब जलीय-जीव को देखा गया है. सोशल मीडिया पर इस जीव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में मछली को चमकते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह मछली “इलेक्ट्रिक फिश” है, जो अपने शरीर के भीतर बिजली क्रिएट कर सकती है. इस प्रकार की मछली आमतौर पर “इलेक्ट्रिक ईल” या “इलेक्ट्रिक रे” जैसी प्रजातियों में देखी जाती है. ये मछलियां अपनी करंट पॉवर का उपयोग शिकार को पकड़ने और अपनी रक्षा के लिए करती हैं.
हालांकि, इस तरह की चमक का कारण सिर्फ करंट पावर ही नहीं होता, बल्कि यह बायोलुमिनसेंस के कारण भी हो सकता है. बायोलुमिनसेंस एक जैविक प्रक्रिया है, जिसमें कुछ जीव रासायनिक प्रतिक्रियाओं के माध्यम से चमक उत्पन्न करते हैं. यह प्रक्रिया गहरे समुद्र में जीवों के बीच सामान्य होती है और मछलियों, जैलीफिश, और प्लवक जैसे जीवों में पाई जाती है.
ये भी पढ़ें- एक्सीडेंट का सबसे खतरनाक दृश्य, घर से निकलने से पहले देख लें ये वीडियो
इस वीडियो की सटीकता की पुष्टि करना आवश्यक है, क्योंकि कई बार वीडियो में दिखाए गए प्रभाव एडिटिंग या किसी अन्य कृत्रिम माध्यम से भी बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा, अगर यह वाकई “इलेक्ट्रिक फिश” है, तो यह अद्भुत जैविक संरचना और प्राकृतिक जगत की शक्ति का एक उत्कृष्ट उदाहरण है.
ऐसे वीडियो न केवल ज्ञानवर्धक होते हैं, बल्कि प्रकृति के अद्भुत रहस्यों को समझने का अवसर भी प्रदान करते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो को देखने के बाद लोगों हैरानी जताई है, कुछ लोगों ने कहा कि ये फेक नहीं लग रहा है.
ये भी पढ़ें- Singer B Praak ने Abhinav Arora को लेकर कही ऐसी बात, देख सोच में पड़ जाएंगे आप!