/newsnation/media/media_files/M38fZXW7cxuLi0fRX1ZT.jpg)
Dangerous Stunt Video Viral: सड़क पर खतरनाक स्टंट करना न केवल आपकी जान को जोखिम में डालता है, बल्कि दूसरों को भी खतरे में डाल सकता है. सड़क पर खतरनाक स्टंट करना न सिर्फ अवैध है, बल्कि ये काफी ज्यादा खतरनाक भी है. हाल फिलहाल में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग खासतौर पर युवा बाइक, साइकिल या अपनी कार से जानलेवा स्टंट करते नजर आते हैं. हालांकि आज जो वीडियो आप देखेंगे, वो काफी ज्यादा अलग है.
इस वीडियो में सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ रही ट्रक के पीछे स्केटिंग कर रहे दो युवक नजर आ रहे हैं. जो ट्रक का पिछला हिस्सा पकड़कर जानलेवा कारनामा करते दिख रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, पहला युवक ट्रक के दाएं हिस्से को पकड़ कर स्केटिंग कर रहा है, जबकि दूसरा बाएं हिस्से पर लटका हुआ है.
अब नहीं बच पाएगा..
पहला वाला युवक, सारी हदें पार करते हुए बीच-बीच में दौड़ती ट्रक के पिछले पहियों के बिल्कुल करीब पहुंच जाता है, जबकि दूसरा वाला युवक कैमरे से उसकी वीडियो बनाता है. एक बार के लिए तो ऐसा लगता है, जैसे अब वह नहीं बच पाएगा. देखिए दिल दहला देने वाला वीडियो:
अगर ट्रक के नीचे आ जाते ... तो घर वाले ट्रक के खिलाफ मुकदमा लिखवाते , शरीर का एक भी अंग घर वाले पहचान नहीं पाते ,ऐसे...
Posted by यूथ इंडिया ख़बर on Sunday, August 11, 2024
..तो देखा आपने किस हद तक अपनी जान को जोखिम में डालकर युवक इस जानलेवा करतब को करके दिखाता है. उसे अपनी जान की बिल्कुल फिक्र नहीं है, न ही उसे मरने का डर है. सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स और कमेंट के लिए वह अपने साथ-साथ अपने दोस्तों की जिंदगी भी दांव पर लगा रहा है.
खेल खत्म, लेकिन तभी..
कलेजा मुंह को तब आ जाता है, तब वो लगभग ट्रक के पिछले टायर में घुस जाता है. ऐसा लगता है कि, अब इसका खेल खत्म, मगर फिर दोबारा वो बाहर निकलता है और ट्रक का साहारा छोड़ तेजी से आगे भागता है. ये सब इतना डराने वाला था कि, लोग इसे देख सिहर जाते हैं.