/newsnation/media/media_files/2024/11/30/B5av8N4ksYIcfVAAiK1Y.jpg)
वायरल एक्सीडेंट वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि यहां पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको हैरानी होगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बाइकर ब्लॉग बनाते हुए वीडियो बना रहा होता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- एक क्लिक से बदल जाएंगे साल, देख इन वीडियोज को याद हो जाएंगे पुराने दिन!
युवती हो जाती है बुरी तरह से घायल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक चलाते हुए वीडियो बना रहा होता है. इस दौरान वो सीनरी के बारे मे बात कर रहा होता है. वीडियो में दिखाता है कि कितना खुबसुरत नजारा है. खुबसूरत वादियों को दिखाते-दिखाते हैं, वो एक बाइकर गर्ल के बारे में जिक्र करता है. तभी बाइकर गर्ल बुरी तरह से घायल हो जाती है. वो एकदम बेसुध हो जाती है. सभी बाइकर्स रुक जाते हैं और उस युवती मदद करने लगते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवती के घुटने में चोट लगा होता है. युवती एकदम से घबराएं हुए रहती है. वहां पर मौजूद लोग उसे पानी पिलाते हैं.
Girl Rider Crashes her bike
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 30, 2024
pic.twitter.com/P2hU9KlUkv
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई पहाड़ी रोड में आप इस तरह से बाइक चलाएंगे तो घटना होना तो तय है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भगवान की शुक्रिया अदा करें कि वो पहाड़ी से नीचे नहीं गिरी. वीडियो पर कई लोगों अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- एक क्लिक से बदल जाएंगे साल, देख इन वीडियोज को याद हो जाएंगे पुराने दिन!
ये भी पढ़ें- फटेली अंडरवियर में करोड़ों का माल, अधिकारियों ने लगाया हाथ तो हो गए शॉक्ड!