/newsnation/media/media_files/2025/05/31/gwZPyGrWDCe5OYLFDYey.jpg)
Viral Chudail: क्या भूत-प्रेत में मानते हैं. अगर हां तो आपके लिए ये बहुत काम की खबर है. क्योंकि एक चुडै़ल मेकअप करते हुए कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल डिजिटल युग में सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब कंटेंट वायरल होना आम बात हो गई है. लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि रहस्यमय और डरावने अनुभव भी साथ लाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक गोरी-चिट्टी महिला मेकअप करती नजर आती है, लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, उसका चेहरा और व्यवहार बेहद भयानक रूप ले लेता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लोग "मेकअप करती चुड़ैल" कहकर शेयर कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में क्या है
वीडियो की शुरुआत बेहद सामान्य तरीके से होती है. एक खूबसूरत महिला कैमरे के सामने बैठी होती है. वह अपने बालों की चोटी बनाते हुए सीधे कैमरे में घूरती है. उस महिला का मेकअप बेहद सधा हुआ और आकर्षक होता है. उसकी आंखों की स्थिरता और गहरी नजरें पहली ही झलक में कुछ असामान्य-सा आभास देती हैं.
धीरे-धीरे बढ़ता खौफ, बाल खींचते हुए खून जमा देने वाला दृश्य
जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, परिदृश्य पूरी तरह बदल जाता है. वह महिला अचानक अपने बालों को जोर-जोर से खींचने लगती है. उसके एक्शन में गुस्सा और जुनून साफ देखा जा सकता है. फिर अचानक एक ऐसा नजारा सामने आता है, जिसे देखकर कोई भी डर से कांप उठे- उसकी पूरी मुंडी उसके हाथ में आ जाती है.
यह दृश्य बेहद रियलिस्टिक ढंग से प्रस्तुत किया गया है, जिसे देखने वाले भी एक पल को यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि यह हकीकत है या कोई तकनीकी जादू.
डरावनी आंखें और लिपस्टिक से इशारे
मुंडी हाथ में आने के बाद, उसके आंखों की पुतलियां पूरी तरह सफेद हो जाती हैं. वह बिना सिर के धड़ के साथ लिपस्टिक लगे होठों से कुछ रहस्यमय इशारे करती है और उसकी आईब्रो खुद-ब-खुद हिलती नजर आती है. यह दृश्य एक बार फिर साबित करता है कि यह कोई आम मेकअप वीडियो नहीं, बल्कि एक सोच-समझ कर बनाई गई हॉरर प्रजेंटेशन है.
इंटरनेट पर मची सनसनी, चुड़ैल या कलाकार
वीडियो के वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर इसे लेकर भारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लोग इसे "सुंदर चुड़ैल", "डरावनी मेकअप आर्टिस्ट" जैसे नाम दे रहे हैं. कुछ का कहना है कि यह वीडियो एक प्रोफेशनल स्पेशल इफेक्ट्स मेकअप आर्टिस्ट की ओर से बनाया गया है, जबकि कुछ इसे असली सुपरनैचुरल अनुभव मान रहे हैं.
यह भी पढ़ें - जब बारिश के बाद पानी में निकला विशाल अजगर, थम गई हर किसी की नजर, वायरल हो रहा वीडियो