बहते हुए बाघ के लिए हाथी बना भगवान, बीच नदी में जाकर बचाई जान, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी उफनती नदी से बाघ की जान बचाता दिख रहा है. वीडियो देखने में बेहद वास्तविक लगता है, लेकिन जांच में यह एआई से तैयार किया गया कंटेंट निकला. इसने एआई वीडियो की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी उफनती नदी से बाघ की जान बचाता दिख रहा है. वीडियो देखने में बेहद वास्तविक लगता है, लेकिन जांच में यह एआई से तैयार किया गया कंटेंट निकला. इसने एआई वीडियो की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video elephant (2)

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. हर दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो कभी हैरान कर देते हैं तो कभी भावनाओं को झकझोर देते हैं. इसी कड़ी में इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि एक हाथी उफनती पहाड़ी नदी में बहते हुए बाघ की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं करता.

Advertisment

वीडियो में क्या दिखा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पहाड़ी इलाका है, जहां नदी तेज बहाव में उफान पर है. इसी दौरान एक बाघ पानी के तेज बहाव में बहता हुआ नजर आता है. बाघ खुद को बचाने की कोशिश करता है लेकिन धारा काफी तेज होती है. तभी नदी के बीच एक विशाल हाथी दिखाई देता है. बाघ को संकट में देख हाथी उसकी ओर बढ़ता है. कुछ ही पलों में बाघ हाथी के पास पहुंचता है और उसके शरीर पर छलांग लगाकर बैठ जाता है. इसके बाद हाथी बड़ी सावधानी से बाघ को सुरक्षित किनारे तक पहुंचा देता है.

देखने में लगता है पूरी तरह असली

वीडियो इतना वास्तविक नजर आता है कि पहली बार देखने वाला इसे सच मान लेता है. हाथी की चाल, नदी का बहाव और बाघ की प्रतिक्रिया सब कुछ बेहद नेचुरल दिखाई देता है. इसी वजह से लाखों यूजर्स ने इसे शेयर किया और हाथी को दयालु और बहादुर बताते हुए भावुक प्रतिक्रियाएं दीं.

लेकिन सामने आई एआई की सच्चाई

हालांकि, जब वीडियो की गहराई से जांच की गई तो पता चला कि यह कोई असली घटना नहीं है. यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है. आज के दौर में एआई टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है कि वह इंसानों और जानवरों से जुड़े ऐसे दृश्य बना सकती है, जो हूबहू असली जैसे लगते हैं. इस वीडियो में भी एआई टूल्स का इस्तेमाल कर हाथी और बाघ का यह भावनात्मक दृश्य तैयार किया गया है.

लोगों के रिएक्शन कैसे रहे? 

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने इसे इंसानियत की मिसाल बताया, तो वहीं कई यूजर्स ने एआई की ताकत पर हैरानी जताई. कई यूजर्स ने यह भी कहा कि ऐसे वीडियो लोगों को भ्रमित कर सकते हैं और बिना जांच के किसी भी कंटेंट पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

एआई कंटेंट को लेकर सतर्कता जरूरी

यह वायरल वीडियो एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि डिजिटल दौर में सच और झूठ के बीच फर्क करना कितना मुश्किल होता जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि एआई जनरेटेड कंटेंट को पहचानना और उसकी पुष्टि करना बेहद जरूरी हो गया है, ताकि लोग किसी भी फर्जी या भ्रामक जानकारी का शिकार न हों.

ये भी पढ़ें- बर्फ देखने के लिए इतना क्रेज भाई, रोहतांग पास में गाड़ियों का जमावड़ा, वायरल हो रहा है ये वीडियो

Advertisment