अरे ये क्या! नागमणि के साथ दिखा कोबरा, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

नागमणि को लेकर आपने कई तरह के किस्से और कहानियां सुनी होंगी. इस पर तो बॉलीवुड में कई फिल्में भी बन चुकी हैं. लेकिन क्या आपने सचमुच मणि वाला नाग देखा है.

नागमणि को लेकर आपने कई तरह के किस्से और कहानियां सुनी होंगी. इस पर तो बॉलीवुड में कई फिल्में भी बन चुकी हैं. लेकिन क्या आपने सचमुच मणि वाला नाग देखा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Naagmani Snake Video Viral

सांप का नाम सुनते ही लोगों का डर से पसीना छूटने लगता है. ग्रामीण इलाकों में तो लोगों के लिए आम बात होती है, लेकिन अगर शहर में कहीं सांप निकल जाए तो लोग घबरा जाते हैं. सांपों को लेकर भारत में कई तरह के मत हैं. वैसे जहरीले जीवों में इसे काफी अहम माना जाता है. वहीं भारत में नागलोक से लेकर नागमणि तक के बार में भी कई कहानियां हैं. कहा जाता है कि जहां सांप कुंडली मार कर बैठ जाए वहां गढ़ा हुआ खजाना भी मिल जाता है. अब सोशल मीडिया के जमाने में कुछ ऐसा ही एक वीडियो सामने आ गया है. इस वीडियो में नागमणि वाले सांप के मिलने का दावा किया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है मामला.

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नागमणि सांप

नागमणि को लेकर भी हमने कई तरह की कहानियां सुनी हुई है. इस पर फिल्में भी बनी हैं. कहा जाा है कि सांप इस मणि की रक्षा करता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कोबरा फन फैलाए बैठा है. इसके साथ ही सांप के नीचे की ओर से तेज रोशनी भी चमक रही है. इसी रोशनी को नागमणि कहा जा रहा है. 

क्या है वीडियो की सच्चाई

इस वीडियो में कहीं भी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह वीडियो कहां का है. वहीं जो रोशनी दिखाई दे रही है वह ध्यान से देखने पर एक बल्ब की रोशनी दिख रही है जो आमतौर पर सड़कों पर लगे हेलोजन होते हैं. यानी वीडियो में किया गया दावा सच्चा नहीं है बस ऐसा प्रतीत होता है कि नागमणि वाला सांप मिल गया है. हालांकि सांप जिस तरह इस रोशनी के साथ दिख रहा है वह एक आभास देता है कि वह नागमणि की रक्षा कर रहा है और नागिन का इंतजार कर रहा है. 

यह भी पढ़ें - बाप रे! इस देश में सोने से बनी जमीन पर चलते हैं लोग, तेजी वायरल हो रहा वीडियो

यह भी पढ़ें - सिर कटे सांप ने अपने ही शिकारी के साथ किया कुछ ऐसा, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video snake video snake video viral viral news in hindi snake video viral today snake video trending
      
Advertisment