/newsnation/media/media_files/2025/06/24/naagmani-snake-video-viral-2025-06-24-14-37-08.jpg)
सांप का नाम सुनते ही लोगों का डर से पसीना छूटने लगता है. ग्रामीण इलाकों में तो लोगों के लिए आम बात होती है, लेकिन अगर शहर में कहीं सांप निकल जाए तो लोग घबरा जाते हैं. सांपों को लेकर भारत में कई तरह के मत हैं. वैसे जहरीले जीवों में इसे काफी अहम माना जाता है. वहीं भारत में नागलोक से लेकर नागमणि तक के बार में भी कई कहानियां हैं. कहा जाता है कि जहां सांप कुंडली मार कर बैठ जाए वहां गढ़ा हुआ खजाना भी मिल जाता है. अब सोशल मीडिया के जमाने में कुछ ऐसा ही एक वीडियो सामने आ गया है. इस वीडियो में नागमणि वाले सांप के मिलने का दावा किया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है मामला.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नागमणि सांप
नागमणि को लेकर भी हमने कई तरह की कहानियां सुनी हुई है. इस पर फिल्में भी बनी हैं. कहा जाा है कि सांप इस मणि की रक्षा करता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कोबरा फन फैलाए बैठा है. इसके साथ ही सांप के नीचे की ओर से तेज रोशनी भी चमक रही है. इसी रोशनी को नागमणि कहा जा रहा है.
क्या है वीडियो की सच्चाई
इस वीडियो में कहीं भी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह वीडियो कहां का है. वहीं जो रोशनी दिखाई दे रही है वह ध्यान से देखने पर एक बल्ब की रोशनी दिख रही है जो आमतौर पर सड़कों पर लगे हेलोजन होते हैं. यानी वीडियो में किया गया दावा सच्चा नहीं है बस ऐसा प्रतीत होता है कि नागमणि वाला सांप मिल गया है. हालांकि सांप जिस तरह इस रोशनी के साथ दिख रहा है वह एक आभास देता है कि वह नागमणि की रक्षा कर रहा है और नागिन का इंतजार कर रहा है.
यह भी पढ़ें - बाप रे! इस देश में सोने से बनी जमीन पर चलते हैं लोग, तेजी वायरल हो रहा वीडियो
यह भी पढ़ें - सिर कटे सांप ने अपने ही शिकारी के साथ किया कुछ ऐसा, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो