New Update
/newsnation/media/media_files/A4t9XKoOVI9bqcc16hb2.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Delhi Metro chapri hairstyle Video: दिल्ली मेट्रो में हेयरकट को लेकर दो लड़के आपस में मारपीट पर उतर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Delhi Metro chapri hairstyle Video: दिल्ली मेट्रो के बिना शायद दिल्लीवासी अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर पाए. भीड़भाड़ से बचने और कम पैसों में लंबी दूरी तय करने के लिए हर रोज हजारों यात्री दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए इसे दिल्लीवासियों की लाइफलाइन भी कही जाती है. वहीं, आए दिन दिल्ली मेट्रो से अजीबोगरीब वीडियो भी सामने आता रहता है. कभी मेट्रो के अंदर लड़ाई-झगड़ा तो कभी रोमांस.
इतना ही नहीं कई बार तो लोग मेट्रो के अंदर ताश तो लड़कियां बालों को स्ट्रेट करती भी नजर आ चुकी है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो में रील्स बनाना तो आम सी बात हो गई है. एक बार फिर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोमवार को जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़के आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वो भी सिर्फ हेयरकट को लेकर. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़का दूसरे लड़के के हेयरकट का मजाक बनाता है, जिस पर दूसरा लड़का कहता है कि तुम्हें पता भी है कि मैंने कहां से हेयर कट लेता हूं, वहां तुम जैसे लड़कों की एंट्री भी नहीं हो सकती.
Kalesh b/w Two South Delhi Guys inside #DelhiMetro over "Chapri" Remark pic.twitter.com/yKLxj4eRaq
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 10, 2024
जिस पर खड़े युवक को गुस्सा आ जाता है और वह उसका कॉलर पकड़ लेता है और कहने लगता है कि तू शक्ल से छपरी लग रहा है. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ जाती है कि हाथापाई पर उतर आते हैं. एक लड़का तो दूसरे लड़के का कॉलर पकड़ लेता है और कहता है कि तू बाहर आ. मेट्रो के अंदर दोनों लड़कों के बीच बढ़ते झगड़े को देखते हुए बीच बचाव के लिए एक यात्री उठ जाता है और शख्स को बाहर जाने के लिए कहता है. इस पूरे झगड़े को मेट्रो में बैठे एक यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो @gharkekalesh ट्विटर आईडी के नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो पर अब तक 4.5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें- इस राज्य की सरकार छात्रों को दे रही है 1,50,000 रुपये, ऐसे करें आवेदन
वहीं, लोग इस वीडियो पर कमेंट की बरसात कर रहे हैं. एक यूजर ने पूछा कि यह छपरी की परिभाषा क्या होती है? दूसरे यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो छपरी हेडक्वार्टर बनने को है. एक यूजर ने लिखा कि यह प्रमोशनल शूट है. वहीं, एक यूजर ने लिखा दिल्ली मेट्रो स्टोरी से भरी हुई है.