New Update
/newsnation/media/media_files/ODri4BVUgjLqIbAgr1QX.jpg)
CCTV में कैद चुडैल का वीडियो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
CCTV में कैद चुडैल का वीडियो
Ghost Viral Video: हमारा देश धारणाओं और मान्यताओं वाला देश है. भारत में देवी-देवताओं को तो विशेष स्थान दिया ही जाता है. साथ ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी अन्य बातों को भी तरजीह दी जाती है. इसके साथ ही कुछ लोग सकारात्मक विचारधारा के साथ नकारात्मकता को भी उतनी ही जगह देते हैं. ये लोग टोना, टोटका और काला जादू जैसी मान्यताओं में विश्वास करते हैं. कई लोग तो इससे भी आगे निकलते हुए भूत-प्रेत, जिन जिन्नाद और चुडै़ल जैसी नेगेटिव शक्तियों पर भी विश्वास करते हैं. हालांकि देश का पड़ा लिखा वर्ग इन सब अंधविश्वास और ढकोसलों से अलग ही रहना पसंद करता है. बावजूद इसके देश की बड़ी आबादी अभी भी अंधविश्वास के चंगुल से बाहर नहीं आ सकी है.
यह खबर भी पढ़ें- Budget में ऐलान के बाद धड़ाम हुई इस Smartphone की कीमत, खरीदने वालों में मची होड़
निगेटिव एनर्जी में विश्वास करने वाले लोग उसी तरह के तंत्र-मंत्र और प्रैक्टिस में लगे रहते हैं. हालांकि न्यू जेनरेशन इन सब बातों में बहुत ज्यादा विश्वास न कर विज्ञान के सिद्धांत और तर्कवाद को फॉलो करती है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल कुछ कंटेंट लोगों के इन दावों को मजबूती देता है. एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. यह एक सीसीटीवी कैमरे से कैद गया वीडियो है, जिसमें रात के समय एक शख्स घर के बाहर सोता हुआ नजर आ रहा है. इस दौरान मकान के ऊपर किसी महिला की एक परछाई दिखाई देती है. इस परछाई को सोशल मीडिया पर चुड़ैल होना का दावा किया जा रहा है. इस बीच सो रहे शख्स को किसी के होने का अहसास होता है और वह चौंक कर उठ जाता है. डॉ. आशीष नाम के एक यूजर ने यह वीडियो एक्स पर शेयर किया है.
भूत-चुड़ैल अभी भी इस दुनिया में हैं। पूरा वीडियो देखिये
— ᴅʀ.ᴀꜱʜɪꜱʜ (@_iAmDrAshish) July 8, 2022
(Thread 1/3)
Ghosts and Witches are present in this world... watch this video..
--
आप सब का जवाब चाहिए 🙏🏼 इस विषय में 🙏🏼 pic.twitter.com/hoxSOZtlhJ
यह खबर भी पढ़ें- Budget 2024: फ्री में मकान दे रही मोदी सरकार, बजट में किया बड़ा ऐलान
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की न्यूज नेशन कोई पुष्टि नहीं करता. क्योंकि हम न तो अंधविश्वास को बढ़ावा देते हैं और न ही इस तरह की खबरों को सही मानते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस तरह की खबरों की कोई प्रामाणिकता नहीं होती है.