/newsnation/media/media_files/VD01JLolTqkpFTdVzkRj.jpg)
अंडरवॉटर वोलकैनो (Social Media)
सोशल मीडिया की दुनिया कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते है, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें समुद्र के बीच वोलकैनो दिखाई दे रहा है. बता दें कि समुद्र के भीतर ज्वालामुखी (अंडरवॉटर वोलकैनो) का निकलना एक वास्तविक और वैज्ञानिक फैक्ट्स है. ये घटना बहुत ही दुर्लभ होती है और विशेष परिस्थितियों में ही घटित होती है.
नहीं देखा होगा इतना खतरनाक वोलकैनो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच समुद्र में आग तेजी से फैलती नजर आ रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये कितना खतरनाक है. वीडियो के बैकग्राउंड में सुना जा सकता है कि ज्वालामुखी कितनी तेजी से फट रहा है. ये ज्वालामुखी विस्फोट कहां हुआ है? इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है. वीडियो पर कई लोगों ने रिएक्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि अगर ये देखने को मिल रहा है तो कितना खतरनाक हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ग्लोबल वार्मिंग के कारण हो रहा है.
Spectacular volcanic eruption.
— Figen (@TheFigen_) July 28, 2024
pic.twitter.com/aLhl0aobRC
समुद्र में ज्वालामुखी कैसे निकलता है?
समुद्र के नीचे ज्वालामुखी बनने की प्रक्रिया भूमि के ऊपर ज्वालामुखी बनने के समान होती है. ये तब होता है जब पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटें अलग होती हैं या एक-दूसरे के साथ टकराती हैं. जब समुद्र के नीचे मैग्मा (पिघला हुआ चट्टान) ऊपर उठता है और ठंडा हो जाता है, तो यह नई भूमि का निर्माण करता है. इसे हाइड्रोथर्मल वेंट्स भी कहा जाता है, जहां से गर्म पानी और गैसें निकलती हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us