New Update
/newsnation/media/media_files/yJXDe2GtNVW5iJHSrFWl.jpg)
वायरल फाइट वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल फाइट वीडियो (X)
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाएं आपस में लड़ाई करते हुए देखी जा सकती हैं. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रही हैं और उनके बीच की यह झगड़ा काफी गंभीर है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई बार वे एक-दूसरे को मारते-मारते जमीन पर भी गिर जाती हैं लेकिन लड़ाई खत्म करने का नाम नहीं ले रही हैं.
इस पूरे घटनाक्रम में वहां मौजूद लोग भी कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह दोनों को अलग किया जाए और लड़ाई खत्म हो, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम हो जाती हैं. वीडियो में कुछ युवकों को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि 'बीच में कोई नहीं आएगा,' जिससे यह साफ होता है कि वहां मौजूद लोग भी इस झगड़े को रोकने में असफल हो रहे थे या रोकना नहीं चाहते थे. यह घटना वीडियो के माध्यम से सामने आई है और इसमें दोनों महिलाएं पूरी ताकत से एक-दूसरे को मारने पर तुली हुई दिखती हैं.
वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले की है, हालांकि अभी तक इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो में महिलाएं एक-दूसरे को थप्पड़ मारते हुए और बाल खींचते हुए देखी जा सकती हैं. लड़ाई का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन इस प्रकार की घटनाएं अक्सर छोटे-मोटे विवादों से शुरू होकर बड़ी लड़ाई का रूप ले लेती हैं.
Kalesh b/w Two women in Sultanpur and Crowd saying "Bich me koi nahi aayega"
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 2, 2024
pic.twitter.com/okCsdMsfZW
ये भी पढ़ें- 'एक काम कर पूजा की फ्रेंड को भी ले आ...' ट्रिप पर जाने से पहले पत्नी ने किया खतरनाक कलेश!
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग इस पर विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इस घटना को शर्मनाक बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे मनोरंजक मान रहे हैं. वहीं, कई लोग इसे समाज में गिरते नैतिक मूल्यों का उदाहरण भी मान रहे हैं.