New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/28/q5qiq4vDJK5hvzbnc88L.jpg)
वायरल वीडियो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया की दुनिया इतनी बड़ी है कि यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकी नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिखाई देने वाली लड़कियां किसी भारतीय धार्मिक अनुष्ठान या समारोह में नहीं, बल्कि एक सामान्य स्थान पर मंत्रोच्चारण कर रही हैं. उनका आत्मविश्वास और सटीकता देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वे लंबे समय से इस पर अभ्यास कर रही हैं. यह दिखाता है कि सनातन धर्म और उसकी परंपराएं न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में लोगों को आकर्षित कर रही हैं.
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है. कई लोग इसे भारतीय संस्कृति और परंपराओं की वैश्विक लोकप्रियता का उदाहरण बता रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा, “यह देखकर गर्व होता है कि हमारी संस्कृति दुनियाभर में लोगों को प्रभावित कर रही है.” वहीं, कुछ अन्य लोगों ने विदेशी युवतियों की मेहनत और उनकी संस्कृति के प्रति सम्मान को सराहा.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! इन्हें तो कानून का डर ही नहीं....5 रुपये के लिए बीच सड़क तांडव
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि भारतीय धर्म और परंपराएं सीमाओं से परे जाकर लोगों को जोड़ रही हैं. योग, ध्यान, और वेदांत जैसे विषय पहले ही दुनियाभर में प्रसिद्ध हो चुके हैं. अब यह मंत्रोच्चारण इस बात का उदाहरण है कि कैसे विदेशियों में भी भारतीय परंपराओं के प्रति जिज्ञासा बढ़ रही है.
When devotees of Mata Rani have no boundaries. pic.twitter.com/4eAX1g5Jhw
— ༺अतुल्या༻🇮🇳™ (@Atulya_Bharat__) November 27, 2024
विदेशी युवतियों का यह वीडियो न केवल भारतीय संस्कृति की व्यापकता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सही मार्गदर्शन और लगन से कोई भी व्यक्ति किसी भी संस्कृति को अपना सकता है. यह घटना एक प्रेरणा है कि भारतीय परंपराओं को न केवल संरक्षित करना चाहिए, बल्कि उन्हें विश्व स्तर पर प्रचारित भी करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- "पूरी दुनिया में एक ही नारा बोलेगा अल्लाह हूं अकबर..." जब युवक ने खो दिया आपा