New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/19/king-cobra-viral-video-2025-07-19-16-53-07.jpg)
King Cobra Viral Video Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. वीडियो में मिलियंस में व्यूज आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
King Cobra Viral Video Photograph: (Social Media)
King Cobra Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कई वीडियो तो धरती की सबसे जहरीले जीव सांप व दूसरे जानवरों के होते हैं. इंटरनेट पर एक्टिव यूजर्स के बीच इस तरह के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक मासूम बछड़ा जहरीले सांप के चंगुल से निकलने के लिए छटपटा रहा है. वीडियो देखकर यूजर्स के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं. इसके साथ ही यूजर्स इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Takshak Naag : धरती पर पहली बार दिखाई दिया 'तक्षक नाग', कोई छोटा-मोटा नहीं...राजा परीक्षित की इसी ने ली थी जान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो vivek_choudhary_snake_saver नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक ब्लैक कलर का बछड़ा खूंटे से बंधा हुआ है, तभी एक काले रंग का सांप उसके पास आता है और उसके ऊपर चढ़ जाता है. सांप बछड़े पर लपेटा डाल देता है और धीरे-धीरे उसके पूरे शरीर का जकड़ लेता है. इसके बाद सांप बछड़े की गर्दन पर फांसा डालता है और उसको दबाना शुरू कर देता है. तभी बछड़ा खतरा महसूस कर कूदना और छटपटाना शुरू कर देता है. वीडियो में नजर आता है कि छटपटाहट में बछड़े पर सांप की पकड़ ढ़ीली पड़ जाती है और वो धीरे-धीरे उसके शरीर से उतरकर भाग जाता है.
यह खबर भी पढ़ें- छह फीट के इंसान को जिंदा निगल गया अजगर, लोगों ने पेट चीरकर देखा तो ऐसा मिला हाल...वीडियो देख दहशत में लोग
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. वीडियो में मिलियंस में व्यूज आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसके साथ वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने अपने कमेंट में कहा कि "जिसको राखे साइयां, मार सके न कोई". वहीं, दूसरे यूजर का कहना है कि देखने वाले केवल वीडियो बना रहे हैं, लेकिन को उसको बचा नहीं रहा है.