/newsnation/media/media_files/2024/12/28/OrGGf3jsgJNhgVxeaHZD.png)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला भारी बर्फबारी के बीच रील बनाती नजर आ रही है.
इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और लोग इसे देखकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में महिला को बिकनी पहने हुए देखा जा सकता है, जो ठंड के मौसम और गिरती बर्फ के बीच रील शूट कर रही है.
आखिर कहां का है वीडियो?
हालांकि, इस वीडियो की लोकेशन के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. कुछ यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो किसी पहाड़ी इलाके में शूट किया गया है, जहां बर्फबारी आमतौर पर देखी जाती है. वहीं, कई अन्य यूजर्स इसे देखकर हैरानी जता रहे हैं कि इतनी ठंड में महिला ने इस तरह के परिधान पहनकर रील बनाने की हिम्मत कैसे की.
इतनी ठंड में ये वाले कपड़े पहनकर दीदी अपने fans के लिए Reels बना रही है, ये होता है अपने काम के प्रति Dedication 😆😂😆 pic.twitter.com/GxjV1X838f
— Nisha (@y_iamcrazyy) December 28, 2024
ये भी पढ़ें- हिरण की हिटिंग से बच्चा हुआ घायल, दिल दहला देगा वीडियो!
वीडियो पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग इसे लेकर अपनी-अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. जहां कुछ लोग महिला की साहस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और अनुचित बताया. एक यूजर ने कमेंट किया, “इस ठंड में बिकनी पहनकर रील बनाना साहस की बात है, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह सिर्फ ध्यान आकर्षित करने का तरीका है। ऐसे वीडियो बनाने के पीछे कोई ठोस उद्देश्य नहीं है.”
बता दें कि बर्फबारी के बीच इस तरह के ड्रेस पहनना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि अत्यधिक ठंड में शरीर के तापमान को बनाए रखना बेहद जरूरी है, अन्यथा हाइपोथर्मिया जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. इस तरह की गतिविधियां सिर्फ सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज बटोरने के लिए की जाती हैं, लेकिन ये व्यक्ति की जान पर भी भारी पड़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- चलती मेट्रो में खुलेआम कपल का रोमांस, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो!