/newsnation/media/media_files/2024/11/28/8zrjbRJFyrY22vF8raJw.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी हो गई है, यहां पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप मे चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
अगर हम आपसे कहें कि गाय मुर्गा खा सकती है तो क्या आप यकीन करेंगे? एक पल के लिए आप सोच में पड़ जाएंगे कि हम आपको क्या बता रहे हैं. एक पल के लिए हमें भी लगा कि ऐसा नहीं हो सकता. लेकिन जब ये वीडियो सामने आया है तो सारा भ्रम दूर हो गया. गाय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
चिकन चबाते हुए वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय नजर आ रही है. जिसमें वह चिकन खाती नजर आ रही हैं. वह आराम से चिकन चबा रही हैं. वहीं, एक और मुर्गा नजर आ रहा है. आमतौर पर गायें शाकाहारी होती हैं लेकिन यहां तो पूरा नजारा ही उल्टा नजर आ रहा है.
गाय मुर्गे को चबा रही है. हालांकि, यह कहा जा सकता है कि वह नहीं खाएगी क्योंकि गाय उसे चबा रही है. ऐसे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. हमारे देश में गाय को हिंदू धर्म में पूजनीय माना जाता है. साथ ही ये भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, ये गाय है या बैल.
— NATURE IS BRUTAL (@TheBrutalNature) November 27, 2024
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अरे वो तो प्लास्टिक भी चबाती है तो इसका मतलब कि वो प्लास्टिक खाती हैं? एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो बनाने वाले शख्स को रोकना चाहिए था लेकिन वो बेर्शमी कर तरह वीडियो बना रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों गुस्सा जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा कि ये मान ही नहीं सकता हूं.
ये भी पढ़ें- जेल से रिहा होते ही युवक ने पुलिस के सामने कर दिया...वायरल हो रहा है वीडियो