/newsnation/media/media_files/2024/11/16/qeZ86UmZjlN6yamDYWeV.jpg)
वायरल भैंसा वीडियो (X)
सोशल मीडिया कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है, कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद भी आप यकीन नहीं कर पाएंगे. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भैंसा को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये भैंसा छाया हुआ है.
23 करोड़ा का भैंसा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स भैंसा लेकर जा रहा है. भैंसा जहां से भी गुजर रहा है लोग उसे हैरानी भरी नजरों से देख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि भैंसा काफी विशाल दिख रहा है. भैंसे के साइज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत 23 करोड़ रुपये हो सकती है. हालांकि, सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है, इसमें कितनी सच्चाई है, यह नहीं कहा जा सकता. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
अनमोल की कीमत कौन पूछ रहे हैं जरा नाम बताएं। वैसे भी यह हर जगह घुसपैठ कर जाते हैं। अनमोल की कीमत 23 करोड़ की है। pic.twitter.com/wYg3Gm0wZT
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) November 14, 2024
ये भी पढ़ें- काजू खरीदने के लिए बॉर्डर पार करके आया पाकिस्तानी शख्स, सामने आया ये वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई जितनी कीमत है उतने में बड़ी कार खरीदी जा सकती है. एक यूजर ने लिखा कि भाई अगर ये 23 करोड़ रुपये की भैंसा है तो आप इसमें एक बंगला और एक कार खरीद सकते हैं. वीडियो देखने के बाद लोगों ने कहा कि यह फर्जी रेट है, कोई कुछ भी कहेगा आप मान लेंगे. एक यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं लगता है, इतनी कीमत होगी, जहां तक देख लगता है कि इसकी कीमत लगभग 2-3 लाख रुपये के आसपास होगी. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- हर महीने अब कमाएं लाखों रुपये, कोई नहीं बताएगा ये बेहतरीन टिप्स