मेट्रो स्‍टेशन पर KISS करने लगा कपल, वीड‍ियो Viral तो छ‍िड़ गई बहस

मेट्रो ट्रेन में क‍िस का वीड‍ियो वायरल होने के बाद सोशल मीड‍िया पर ही एक बहस छ‍िड़ गई है जहां कुछ लोग इसे गलत मान रहे हैं क‍ि पब्‍ल‍िक प्‍लेस पर इस तरह की हरकत गलत है तो कुछ इसे आज की जनरेशन की भावना बता रहे हैं

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
viral kiss

मेट्रो स्‍टेशन पर ही KISS करने लगा कपल, Viral हुआ तो सोशल मीड‍िया पर छ‍िड़ गई बहस Photograph: (Social media )

सोशल मीड‍िया पर एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है ज‍िसमें एक मेट्रो स्‍टेशन पर कपल क‍िस करते हुए द‍िख रहा है. इस क‍िस‍िंग सीन का क‍िसी ने वीड‍ियो बना ल‍िया और फ‍िर सोशल मीड‍िया पर अपलोड कर द‍िया. इस वीड‍ियो में यह तो द‍िख रहा है क‍ि कोलकाता में कालीघाट मेट्रो स्‍टेशन की जगह है लेक‍िन डेट और टाइम नहीं पता चल पा रहा है.

Advertisment

इस वीड‍ियो के वायरल होने के बाद सोशल मीड‍िया पर ही एक बहस छ‍िड़ गई है जहां कुछ लोग इसे गलत मान रहे हैं क‍ि पब्‍ल‍िक प्‍लेस पर इस तरह की हरकत गलत है तो कुछ इसे आज की जनरेशन की भावना बता रहे हैं जो हर तरह से ओपन अप होना चाह रहे हैं. हालांक‍ि वीड‍ियो में द‍िखाई दे रहा है क‍ि कपल को आसपास क्‍या हो रहा है, इसकी कोई परवाह नहीं है. वह तो बेफ‍िक्र होकर मेट्रो स्‍टेशन पर हरकत कर रहा है.  

सोशल मीड‍िया पर छ‍िड़ी बहस 

इस मामले में पब्‍ल‍िकली क‍िस‍िंग के पक्ष में बंटे लोगों को कहना है कि अगर पब्‍ल‍िक प्‍लेस पर टॉयलेट करना, र‍िश्‍वतखोरी और स्‍मोक‍िंग गलत नहीं तो क‍िस‍िंग को लेकर क्‍यों हंगामा मच रहा है. वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं क‍ि जब पब्‍ल‍िक प्‍लेस पर गाली-गलौज, लड़क‍ियों के साथ गलत व्‍यवहार पर रोक नहीं लगाई जा सकती तो यद‍ि कोई प्‍यार जता रहा है तो यह गलत क्‍यों है.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब 15 साल तक चलेंगे डीजल वाहन!

क्‍या कहता है कानून 

वहीं, इस बारे में एडवोकेट का कहना है क‍ि अगर प्‍यार और फील‍िंग को व्‍यक्‍त करने के ल‍िए क‍िस क‍िया जाता है तो यह अपराध नहीं है. लेक‍िन यद‍ि अश्‍लीलता की हद पार करता है तो इसकी श‍िकायत की जा सकती है. हालांक‍ि इस मामले में क‍िसी ने भी ल‍िख‍ित श‍िकायत दर्ज नहीं कराई है.  

ये भी पढ़ें: कुवैत में बोले PM Modi, भारत दुनिया के स्किल कैपिटल बनने का सामर्थ्य रखता है

Viral Metro Train News viral news in social media India Viral Video News Social Media आज का वायरल वीडियो Viral Video Metro train नवीनतम वायरल समाचार मेट्रो न्यूज viral news in hindi Viral Khabar Today Viral News India Viral Khabar ट्रेन का वायरल वीडियो Viral Khabar Update Viral News in hindi viral trending news kolkata metro video Kolkata Metro
      
Advertisment