/newsnation/media/media_files/2025/11/03/birayani-2025-11-03-21-40-03.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में एक शख्स बड़े से बर्तन में बैठा हुआ नजर आ रहा है, और हैरानी की बात यह है कि वही शख्स उसी बर्तन से लोगों को बिरयानी परोस भी रहा है. बर्तन इतना बड़ा है कि उसमें कई किलो बिरयानी भरी हुई दिखती है और युवक आराम से उसमें बैठा हुआ लोगों को प्लेट में बिरयानी निकालकर दे रहा है.
आखिर युवक का पैर क्यों नहीं जलता है?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिरयानी पूरी तरह से गर्म है, लेकिन उस व्यक्ति को न तो किसी तरह की जलन महसूस होती है और न ही कोई परेशानी दिखती है. वह बड़ी सहजता के साथ हाथों से बिरयानी निकालकर आसपास खड़े लोगों को परोस रहा है. वहीं दूसरी ओर, दर्जनों लोग लाइन लगाकर बिरयानी लेने का इंतजार करते दिख रहे हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सामने आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं दो हिस्सों में बंट गईं. एक वर्ग का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह से एआई जनरेटेड हो सकता है, क्योंकि किसी इंसान के लिए इतनी गर्म बिरयानी में बैठना संभव नहीं. वहीं कुछ लोगों ने इसे असली वीडियो मानते हुए हाइजीन और सेफ्टी पर सवाल खड़े किए हैं. कई यूज़र्स ने लिखा, “अगर ये असली वीडियो है, तो सोचिए खाने की क्वालिटी और साफ-सफाई का क्या हाल होगा.”
हर किसी का अनोखा रिप्लाई
कुछ लोगों ने मज़ाकिया लहजे में कहा कि यह शख्स शायद “बिरयानी प्रेम में डूबा हुआ है.” जबकि अन्य ने इसे मार्केटिंग ट्रिक बताया, ताकि किसी दुकान या स्टॉल की पहचान सोशल मीडिया पर तेजी से फैल सके. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस देश या शहर का है. न ही इस बात की पुष्टि हुई है कि वीडियो असली है या एआई टेक्नोलॉजी से बनाया गया डीपफेक क्लिप.
फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार शेयर किया जा रहा है. हर कोई अपने-अपने अंदाज में इस पर प्रतिक्रिया दे रहा है. कोई इसे मज़ेदार बता रहा है तो कोई इसे खतरनाक ट्रेंड का उदाहरण. एक बात तो तय है कि इस वीडियो ने लोगों को हैरान जरूर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- होलोकॉस्ट में मारे गए 60 लाख यहूदियों में से 50 लाख की पहचान हुई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us