/newsnation/media/media_files/2025/07/31/viral-nag-video-2025-07-31-16-49-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. आए दिन कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. कभी कोई अजूबा, तो कभी कोई डरावना दृश्य. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप दिखाई देता है लेकिन ये कोई आम सांप नहीं है, बल्कि इसके पांच सिर हैं.
एक नहीं पूरे पांच हैं सिर
जी हां, इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंबा सांप बैंगन के पौधे के पास नजर आ रहा है. इस सांप के सिर की तरफ ध्यान से देखे तो एक नहीं बल्कि पूरे पांस सिर हैं. सांप की हरकतें और सिरों की हरकत इतनी रियल लगती हैं कि एक बार को किसी को भी यह वीडियो असली लग सकता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों ने इसे देखकर हैरानी जताई. कई यूज़र्स ने इसे प्राकृतिक चमत्कार बताया, तो कुछ लोगों ने इसे दुर्लभ घटना मानते हुए शेयर करना शुरू कर दिया. कमेंट्स में कई लोगों ने लिखा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा.
तो क्या एआई से बनाया गया है वीडियो
लेकिन जब इस वीडियो की गहराई से पड़ताल की गई, तब सामने आई असली सच्चाई. दरअसल, यह वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि एआई की मदद से बनाया गया है. वीडियो के फ्रेम्स और विजुअल्स को ध्यान से देखने पर यह साफ समझ आता है कि यह एआई जेनरेटेड वीडियो है, जिसे डिजिटल टूल्स के जरिए तैयार किया गया है. इसके कई हिस्सों में सिरों की मूवमेंट असामान्य लगती है, और बैकग्राउंड डिटेल्स में गड़बड़ नजर आती है.
सामने आते रहते हैं ऐसे वीडियो
यह पहली बार नहीं है जब AI से बना ऐसा कोई वीडियो वायरल हुआ हो. पहले भी तीन आंखों वाले इंसान, इंसानों से बात करता बाघ, या आग उगलते पक्षी जैसे वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिन्हें बाद में फेक पाया गया.
ये भी पढ़ें- मज़ार में आरती करते युवक का वीडियो हुआ वायरल, देख लोग बोले- नहीं हो रहा है यकीन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us