New Update
/newsnation/media/media_files/iUH8Dr5KvIj6lEIkkb22.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Accident Video: कई बार बीच सड़क पर ऐसे हादसे हो जाते हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि इसमें शायद ही कोई सुरक्षित बचा होगा. लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता. कई बार भगवान भीषण हादसों में भी लोगों का हाथ पकड़कर उनकी जिंदगी बचा लेते हैं. सोशल मीडिया में आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाइक सवार युवक एक कार से टकरा जाता है. टक्कर देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा कि आखिर ये सब हो कैसे गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक तेज रफ्तार से बाइक लेकर आ रहा है. इसी दौरान उसके सामने से एक कार आ जाती है. जब तक युवक या कार वाला कुछ समझ पाता तब तक बाइक कार से टकरा जाती है. कार के टकराते ही युवक हवा में उछल जाता है और उसकी बाद दूर जाकरप गिरती है. इस दौरान युवक हवा में उड़ा और घूमने हुए जमीन पर आ गिरा. युवक कुछ इस तरह से जमीन पर गिरा जिससे ऐसा लग रहा था कि युवक सिर्फ छलांग लगाकर एक तरफ से दूसरी तरफ आया हो.
ये भी पढ़ें: मछली के साथ झील से बाहर आ गया मगरमच्छ, वीडियो में देखें फिर कैसे किया युवक का पीछा
Don’t try this at home 😮💨#viralvideo pic.twitter.com/nxyDLL6o3b
— Viral Video (@Viralvideo_Top) August 2, 2024
बाइक सवार युवक हवा में उछलने के बाद तुरंत जमीन पर गिर जाता है, वह पलक छपकते ही खड़ा हो जाता है. युवक का हेलमेट उसके सिर से निकल कर काफी दूर गिर जाता है और बाइक भी कार से थोड़ी सी दूरी पर गिर जाता है. युवक खड़ा होकर कार सवार को देखने लगता है और उससे कुछ कहने लगता है. युवक को देखकर ऐसा लगता है जैसे उसे खरोंच तक नहीं आई हो. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और युवक की सलामती के लिए भगवान को धन्यवाद दे रहा है.
ये भी पढ़ें: Video: बच्चे को किडनैप करने की कोशिश युवक को पड़ी भारी, महिला ने ऐसे सिखाया सबक