शेषनाग झील में वासुकी नाग ने दिए दर्शन, शिव के गले में रहने वाले सांप का वीडियो हुआ वायरल

भगवान भोलेनाथ के प्रिय आभूषण कहे जाने वाले वासुकी नाग का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक झील में सांप दिखाई दे रहा है.

भगवान भोलेनाथ के प्रिय आभूषण कहे जाने वाले वासुकी नाग का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक झील में सांप दिखाई दे रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Vasuki Nag Video Viral

Vasuki Nag: वासुकी नाग के बारे में तो आप जानते ही होंगे. इसे नागों को राजा भी कहा जाता है. खास बात यह है कि यही वो नाग है जिसे महादेव यानि भगवान भोले नाथ हमेशा अपने गले में धारण किए रहते हैं. इसी नाग की मदद से समुद्र मंथन भी हुआ था. वासुकी नाग को ही भगवान भोलेनाथ का प्रिय आभूषण भी कहा जाता है. यही नहीं ये शेषनाग के छोटे भाई भी कहे जाते हैं. जी हां मंदराचल पर्वत के दौरान जब विष्णु ने वराह अवरात लेकर पवर्त को अपने सिर पर धारण किया तब पर्वत को मथने के लिए शिव ने अपने प्रिय आभूषण और नाग वासुकी को बतौर रस्सी के तौर पर दिया था. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि शेषनाग झील में वासुकी नाग ने दर्शन दिए हैं. 

Advertisment

वासुकी नाग ने दिए दर्शन

दरअसल अमरनाथ यात्रा के दौरान मार्ग में शेषनाग झील पड़ती है. कहते हैं इसी झील में शेषनाग अपने परिवार के साथ रहते हैं. कई बार उनकी छवि भोले के भक्तों को दिखाई भी दी है. इसी झील में दावा किया जा रहा है कि इसी झील में वासुकी नाग ने भी दर्शन दिए. 

वासुकी के दर्शनों के लिए लगी भक्तों की भीड़

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह वासुकी नाग को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. श्रद्धालु नागों के नाग के दर्शन करने के लिए झील के किनार के एकत्र हो गए हैं. लोगों में उत्सुकता है इस नाग के दर्शन की क्योंकि ये महादेव के भी प्रिय कहे जाते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं एक झील है उसमें अचानक तेजी से आगे बढ़ता हुआ एक सांप आ रहा है. ये कुछ पलों के लिए दिखाई देता है फिर ओझल हो जाता है. हालांकि भक्तों की भीड़ लगातार इंतजार करती है कि दोबारा वह दर्शन दें. 

यूजर्स ने किए कमेंट

इस वीडियो को राजेश गोस्वामी नाम के व्यक्ति ने साझा किया है. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. कुछ ने हर हर महादेव लिखा है तो कुछ ने उस शख्स को हिम्मतवाला बताया जो इस झील में नहा रहा है. एक यूजर ने लिखा- इसे झूठ बताया, यही नहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- आज के समय में वासुकी कहीं नहीं है. वहीं कुछ लोगों ने प्राकृति सौंदर्य की सराहना की है. 

नोट- न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो और कंटेंट की पुष्टि नहीं करता है. 

यहां देखें वीडियो

snake video viral Vasuki Naag snake videos snake video viral today snake video trending Vasuki nag video
      
Advertisment