बंदर ने पेड़ से कर दी नोटों की बारिश, नीचे गिरते ही लूटने लगे लोग

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बंदर ने किसान के पैसे हवा में उड़ा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बंदर ने किसान के पैसे हवा में उड़ा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video up

वायरल वीडियो Photograph: (X)

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक अजीबोगरीब घटना घटी, जिसने लोगों को फिल्म फिर हेरा फेरी के उस मज़ेदार सीन की याद दिला दी, जब गोरिल्ला हीरों की बारिश कर देता है. यहां मामला पैसों का था. एक शरारती बंदर ने स्कूल शिक्षक के 80 हजार रुपये छीनकर हवा में उड़ा दिए.

बंदर ने उड़ा दिए 80 हजार रुपये

Advertisment

घटना ददौपुर गांव के निजी स्कूल शिक्षक रोहिताश चंद्र के साथ घटी. जानकारी के मुताबिक, वे तहसील दफ्तर जमीन के सौदे का काम निपटाने पहुंचे थे. उन्होंने 80 हजार रुपये एक बैग में रखकर अपनी बाइक के डिक्की में डाल दिए थे. लेकिन तभी एक बंदर वहां आ धमका और डिक्की खोलकर बैग लेकर भाग गया.

बैग खोलने पर जब बंदर को खाने-पीने का सामान नहीं मिला, तो उसने गुस्से में नोटों को ऊपर से हवा में उछालना शुरू कर दिया. देखते ही देखते पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. भीड़ जमा हो गई और लोग पेड़ के नीचे खड़े होकर उड़ते नोट बटोरने लगे.

52 हजार ही मिले गए बाकी उड़ गए

यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि 500-500 रुपये के नोट पेड़ से नीचे गिर रहे हैं और लोग उन्हें लपकने में जुटे हैं.

इस हंगामे के बाद जब हालात सामान्य हुए तो रोहिताश को अपने 80 हजार में से केवल 52 हजार रुपये ही वापस मिले. बाकी 28 हजार या तो भीड़ में बंट गए या फिर बंदर ने फाड़ डाले.

पहली भी हुई ऐसी घटना

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह कोई पहली घटना नहीं है. इलाके में बंदरों का आतंक लंबे समय से बना हुआ है. आए दिन वे लोगों के बैग, कागजात और जरूरी सामान छीनकर भाग जाते हैं. तहसील दफ्तर आने वाले लोगों को भी अक्सर इनकी शरारतों का सामना करना पड़ता है.

वकील ने बैग छीन लिया

ऐसा ही एक मामला साल 2021 में उत्तर प्रदेश के शाहाबाद में सामने आया था. वहां एक बंदर ने वकील का बैग छीन लिया और उसमें रखे लगभग एक लाख रुपये हवा में उड़ा दिए थे. हालांकि उस वक्त वकील की अपील पर लोगों ने मिलकर पैसे इकट्ठा कर दिए और करीब 95 हजार रुपये वापस मिल गए.

ये भी पढ़ें- “150 रुपए देगा”, इस डायलॉग ने दिलाई एक्टिंग के “कचरा सेठ” को नई पहचान, पद्मश्री से हुए सम्मानित

Auraiya Accident Auraiya Uttar Pradesh viral news in hindi Viral News Viral
Advertisment