रेलवे स्टेशन पर नए साल का अनोखा स्वागत, ट्रेनों ने जमकर बजाया हॉर्न!

मुंबई के छत्रपति शिवाजी स्टेशन से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो रात करीब 12 बजे का बताया जा रहा है.

मुंबई के छत्रपति शिवाजी स्टेशन से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो रात करीब 12 बजे का बताया जा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
train video mumbai local 2025

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल को सुकून मिलता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ जाए. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्टेशन पर एक अलग ही तरीक से नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. 

Advertisment

छत्रपति शिवाजी स्टेशन पर दिखा ऐसा जश्न

मुंबई के छत्रपति शिवाजी स्टेशन से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो रात करीब 12 बजे का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही 1 जनवरी का काउंटडाउन समाप्त होता है और घड़ी में 12 बजते हैं, स्टेशन पर खड़ी लोकल ट्रेनें एक साथ हॉर्न बजाना शुरू कर देती हैं. इस नजारे को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे ट्रेनें भी नए साल के स्वागत में शामिल हो गईं.

कुछ सेकंड तक गूंजा स्टेशन का माहौल

वीडियो में ट्रेन हॉर्न की आवाजें स्टेशन पर गूंजती सुनाई दे रही हैं. यह सिलसिला कुछ सेकंड तक चलता है, जिसके बाद स्टेशन का माहौल शांत हो जाता है. इस अनोखे पल को वहां मौजूद कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह रेलवे द्वारा नए साल में प्रवेश का स्वागत करने के लिए किया गया एक अनूठा प्रयास था.

ये भी पढ़ें- “हमने शादी कर ली है..." जब प्रेमिका ने कैमरे पर आकर कह डाली ऐसी बात!

वीडियो को लेकर दावे और सच्चाई

हालांकि, इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इसे रेलवे का अनोखा और दिलचस्प कदम बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे केवल एक संयोग मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिजली के तारों पर चैन की नींद सो गया युवक, फिर जो हुआ, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बिना पहिये का चलने लगा ट्रक, देख वीडियो लोगों ने जताई हैरानी!

Viral Viral Khabar mumbai Viral Khabar Today viral news in hindi happy new year Happy New Year 2024 Happy New Year 2024 Celebration mumbai cst railway station cst railway station Cst Viral Khabar Update
      
Advertisment