/newsnation/media/media_files/2025/08/27/two-tiger-fight-video-viral-2025-08-27-12-41-41.jpg)
Tiger Fight Video: जंगल की अपनी ही दुनिया होती है. यहां पर कोई रूल काम नहीं करता है. बस एक ही नियम चलता है जो भारी यानी ताकतवर है वहीं जिंदा भी रहेगा और राज भी करेगा. हालांकि जंगल का राजा तो शेर है लेकिन कई बार दूसरे जानवर भी शेर बन जाते हैं यानी अपनी ताकत के दम पर रूल कर लेते हैं. वहीं टाइगर की बात करें तो इसकी फूर्ति और ताकत के आगे ज्यादा जानवर फेल हैं. लेकिन जब दो टाइगर ही आपस में भिड़ जाएं तो क्या होगा. जी हां एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप दो बाघों को आपस में भिड़ते हुए देख सकते हैं.
क्या हुआ जब दो टाइगर भिड़े
सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों की दिमगा चकरा दिया है. दरअसल बाघ को सबसे ताकतवर जानवरों में गीना जाता है. बाघ जिस किसी भी जानवर से भिड़ जाए उसे मारकर ही दम लेता है. फिर चाहे वह मगरमच्छ ही क्यों न हो. टाइगर के टारगेट पर जो आता है वो तबाह हो जाता है. लेकिन इस वायरल वीडियो में तो कुछ और ही है. दरअसल इस वीडियो में आप एक नहीं बल्कि दो टाइगर को आपस में भिड़ते हुए देख सकते हैं.
बाघों की जंग, हर कोई दंग
जंगल में अचानक दो बाघ एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. ऐसे में इन बाघों के बीच वर्चस्व की लड़ाई तो होना ही थी. फिर क्या था दोनों एक दूसरे से भिड़ गए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों में कोई भी कमजोर नजर नहीं आ रहा है. एक दूसरे पर झपटना हो या फिर उसे दबाना. कभी किसी का पलड़ा भारी है तो कभी किसी और का.
आगे क्या होता है
दो टाइगर की जंग के बीच इन्हें समझ आ जाता है कि हम दोनों के ही एक घर से हैं .यानी एक प्रजाति हैं शायद यही सोचकर दोनों झुक जाते हैं. दोनों को समझ आ जाता है कि एक दूसरे से जीतना मुश्किल है. दोनों का ताकत और सोच लगभग एक जैसी है. लिहाजा दोनों इस जंग को जल्द ही खत्म कर देते हैं. लेकिन इन दोनों की जंग ने लोगों के लिए उत्सकुता जरूर बढ़ा दी थी. क्योंकि दोनों ही जंग के मास्टर जो हैं.
यह भी पढ़ें - तेंदुए और बाघ की भयंकर भिड़ंत, जंगल में मची हाहाकार, वीडियो हुआ वायरल