/newsnation/media/media_files/2025/08/26/viral-news-2-2025-08-26-20-55-44.jpg)
वायरल न्यूज Photograph: (Meta AI)
इंडोनेशिया के आचे प्रांत में मंगलवार को एक शरिया अदालत के आदेश के बाद दो पुरुषों को सार्वजनिक रूप से 76-76 कोड़े मारे गए. अदालत ने उन्हें समलैंगिक संबंधों का दोषी पाया था. आचे, इंडोनेशिया का एकमात्र प्रांत है जहां सख्त इस्लामी शरिया कानून लागू है और यहां समलैंगिक संबंध अपराध माने जाते हैं.
जबकि इंडोनेशिया के अधिकांश हिस्सों में समलैंगिकता पर कोई आपराधिक प्रावधान नहीं है. आचे ने 2015 में अपने इस्लामी कानूनों का दायरा बढ़ाकर गैर-मुसलमानों पर भी लागू करना शुरू किया था. प्रांत की कुल आबादी में गैर-मुसलमानों की हिस्सेदारी करीब 1% है.
बाथरूम में पकड़े गए कपल
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ये दोनों पुरुष अप्रैल में बांदा आचे के एक पार्क में पकड़े गए थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों एक ही पार्क के बाथरूम में गए हैं. छापेमारी में उन्हें गले लगते और चूमते हुए पाया गया. अदालत ने इस आधार पर उन्हें दोषी करार दिया. शुरू में दोनों को 80-80 कोड़ों की सजा सुनाई गई थी, लेकिन चार महीने हिरासत में बिताने के कारण सजा को घटाकर 76 कर दिया गया.
कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात?
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की पहचान एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी और इसके बाद उन्होंने पार्क में मिलने का तय किया था. इन दोनों के अलावा मंगलवार को कुल 10 लोगों को सार्वजनिक रूप से कोड़े लगाए गए. इनमें से आठ लोग व्यभिचार और जुआ खेलने के आरोप में सजा पाए.
आचे में ऐसे ही है नियम
आचे प्रांत में शरिया कानून के तहत नैतिक अपराधों के लिए 100 तक कोड़े लगाने का प्रावधान है. इसमें समलैंगिक संबंध, अविवाहित पुरुष और महिला के बीच संबंध, जुआ, शराब पीना, महिलाओं का टाइट कपड़े पहनना और पुरुषों का शुक्रवार की नमाज न पढ़ना शामिल है. 2006 में शरिया कानून लागू होने के बाद से अब तक समलैंगिकता से जुड़े मामलों में चार बार सार्वजनिक कोड़े की सजा दी जा चुकी है. यह कदम इंडोनेशिया सरकार और अलगाववादी आंदोलन के बीच हुए समझौते के बाद उठाया गया था.
ये पढ़ें- उत्तर कोरिया में आई बाढ़ तो भड़क गए किम जोंग-उन, 30 अधिकारियों को दी फांसी की सजा