/newsnation/media/media_files/2025/05/25/dRXrXx5ikLDFGVaA0Xja.jpg)
Two Headed Snake: वैसे तो सांप का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन कुछ दुर्लभ प्रजाति के सांप न सिर्फ देखने में बल्कि दाम के मामले में भी गजब होते हैं. जी हां दुनिया खास तौर पर भारत में पाए जाने वाले कुछ सांप ऐसे हैं जो दुलर्भ सांप होने के साथ-साथ काफी कीमती भी हैं. ऐसा ही एक सांप है सेंड बोआ. इस सांप के बारे में शायद आपने पहले पढ़ा हो या फिर देखा अगर नहीं तो हम आपको बताएंगे आखिर इन सांपों की क्या खासियत है और क्यों इनकी कीमत में आप चार लग्जरी फ्लैट खरीद सकते हैं.
सेंड बोआ सांप की खासियत
सेंड बोआ इसका वैज्ञानिक नाम Eryx johnii है. यह एक नॉन-वेनमस यानी बिना जहर वाला सांप है, जो आमतौर पर भारत, पाकिस्तान और ईरान के रेगिस्तानी और सूखे इलाकों में पाया जाता है.
सेंड बोआ सांप अपनी भारी-भरकम काया और खास शरीर संरचना के लिए जाना जाता है. इसे भारतीय सेंड बोआ (Indian Sand Boa) के नाम से भी जाना जाता है.
सेंड बोआ के बारे में और जानकारी
- इसकी लंबाई लगभग 2 से 3 फीट तक होती है
- रंग की बात करें तो भूरे, सुनहरे या नारंगी रंग में होते हैं, जो रेत में छिपने में मदद करता है
- इन सांपों की पूंछ मोटी और कटी हुई प्रतीत होती है, जिससे लोग भ्रमित हो सकते हैं कि यह उसका सिर है, हालांकि ये सेंड बोआ का रक्षा तंत्र है.
- वहीं चमड़ी यानी त्वचा खुरदरी होती है, जो इसे रेत में आसानी से घुसने और सरकने में मदद करती है.
कितनी है सेंड बोआ की कीमत
हाल में भी इस प्रजाति यानी सेंड बोआ स्नेक की तस्करी करने वालों को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पकड़ा गया था. इस दौरान इस सांप की जो कीमत सामने आई थी वह थी 5 से 6 करोड़ रुपए. इन तस्करों के पास ऐसे दो मुंहे वाले दो सांप थे, जिन्हें इन तस्करों से मुक्त करवाया गया था.
क्यों इतनी ज्यादा कीमत में बिकते हैं सेंड बोआ स्नेक
दरअसल सेंड बोआ स्नेक एक बिना जहर वाला सांप है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे कामोत्तेजक दवाइयां बनाई जाती हैं. यही वजह है कि सेंड बोआ की अंटरनेशनल मार्केट में काफी डिमांड है. यही कारण है कि तस्कर इसकी करोड़ों में कीमत होने की वजह से इसकी तस्करी करते हैं.
क्या कहता है कानून
बता दें कि भारत में सेंड बोआ को पकड़ना, पालना, खरीदना या बेचना पूरी तरह से गैरकानूनी है. अगर कोई पकड़ा जाता है, तो उसे जेल और भारी जुर्माना भुगतना पड़ सकता है. यह सांप वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम के तहत पूरी तरह से संरक्षित है.
जब बारिश के बाद पानी में निकला विशाल अजगर, थम गई हर किसी की नजर, वायरल हो रहा वीडियो