रात के अंधेरे में दो मगरमच्छों ने खटखटाया दरवाजा, पहले बजाई घंटी और फिर किया ये काम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो मगरमच्छ रात के अंधरे में घर के दरवाजे पर दस्तक दे देते हैं. इसके बाद जो होता है, वह अपने आप में चौंकाने वाला होता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो मगरमच्छ रात के अंधरे में घर के दरवाजे पर दस्तक दे देते हैं. इसके बाद जो होता है, वह अपने आप में चौंकाने वाला होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL VIDEO CROCODILE (1)

वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (ig)

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो विशाल मगरमच्छ एक घर के मुख्य दरवाजे तक पहुंच जाते हैं. इनमें से एक मगरमच्छ तो अचानक दरवाजे के बिल्कुल पास आकर अपने पूरे शरीर को खड़ा कर लेता है, जैसे किसी को डराने की कोशिश कर रहा हो.

Advertisment

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो जाती है पूरी घटना

ये पूरा घटनाक्रम घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फुटेज में पहले तो दोनों मगरमच्छ दरवाजे की ओर धीरे-धीरे बढ़ते नजर आते हैं और फिर एक का यह अजीबो-गरीब हरकत करना, देखने वालों को और भी चौंका देता है. एक मगरमच्छ सीधे दरवाजे पर खड़ा हो जाता है.

वीडियो कब और कहां का है, इसकी सटीक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

कुछ लोग इसे खतरनाक वाकया मानते हुए सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं, तो कुछ यूजर्स मजाकिया कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “लगता है मगरमच्छ भी अब डोरबेल बजाना सीख गए हैं.” वहीं, कई लोग हैरान हैं कि आखिर ये दोनों मगरमच्छ आबादी वाले इलाके तक कैसे पहुंच गए.

ये घटना इस बात का सबूत है कि जंगली जीव कभी भी और कहीं भी दिखाई दे सकते हैं, खासकर जब उनका प्राकृतिक आवास इंसानी बस्तियों के करीब हो. इसलिए सतर्क रहना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें- Ghost Viral Video: लड़की के साथ छुपन छुपाई खेल रही भयान चुड़ैल, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें- Viral Video : रुकिए और ये वीडियो देखिए, नहीं तो हो जाएंगे आप भी स्कैम का शिकार!

ये भी पढ़ें- viral video : तेज गति से आती ट्रेन को युवक ने दे दिया चकमा, वीडियो देख लोगों को लग गया सदमा

Viral Video Viral Wildlife Video Viral Khabar Wildlife Video Viral Khabar Today crocodile Wildlife viral news in hindi Wildlife Video Today Crocodile Attack Wildlife Video Viral Viral Khabar Update
      
Advertisment