/newsnation/media/media_files/2025/06/12/nsj0PLlMAmjFJ0oShB3N.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट, जो बोंइग 171 थी और लंदन के लिए रवाना हो रही थी, वह टेक-ऑफ के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद के मेघानी इलाके में क्रैश हो गई. इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार सभी 242 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.
ब्रिटिश युवकों का आखिरी वीडियो
इस भयावह दुर्घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो ब्रिटिश नागरिक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बोर्डिंग से पहले “बाय-बाय इंडिया” कहते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों यात्री हंसते हुए भारत को अलविदा कह रहे हैं. लेकिन किसी को क्या पता था कि ये उनकी जिंदगी का आखिरी वीडियो साबित होगा.
इतने बजे हुई घटना
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजकर 38 मिनट पर अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी और आसमान से धुआं उठने लगा. जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि प्लेन एक घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में गिर चुका है. हादसा इतना खतरनाक था कि विमान के परखच्चे उड़ गए और आसपास के कई मकान भी चपेट में आ गए. राहत और बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई शुरू की, लेकिन किसी भी यात्री के जिंदा बचने की संभावना नहीं रही.
जांच के लिए आदेश
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और एयर इंडिया की तकनीकी टीम समेत DGCA के अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे की वजह तकनीकी खराबी थी या कोई अन्य कारण.
ये भी पढ़ें- एक यात्री ने क्रैश से पहले ही बताए थे प्लेन में है गड़बड़ी, सामने आया ये वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us