New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/25/0DdgTlAwLAS0WVG4mm3n.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप चौंकाने वाला होता है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो शायद देख आप भी गलती करते होंगे तो सीख लेंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स इतनी लापरवाही से स्कूटी चलाता है, जो वाकई में परेशान करने वाला है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक बच्ची को स्कूटी पर बैठाकर सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा है, इस दौरान वह भूल जाता है कि इंडिकेटर नाम के पक्षी भी होते हैं, जो टर्न या साइड लेने पर ऑन किए जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बेहद लापरवाही से साइड लेता है, जिसके कारण वो हादसे का शिकार हो जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो बिना इंडिकेटर ऑन किए ही साइड लेता है, तभी पीछे से आ रही एक कार से उसकी स्कूटी टच कर जाती है.
वीडियो में देख सकते हैं कि जैसे ही कार से स्कूटी टकराता है, वो जमीन पर स्कूटी लेकर गिर जाता है. स्कूटी से बच्ची और शख्स दोनों गिर जाते हैं. हालांकि, स्कूटी की स्पीड और कार की कम होती है, जिससे बड़ा कोई हादसा नहीं होता है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
She might have recounted the incident at home as : a reckless driver, who was drunk , crashed into her from behind at full speed. ☺️ pic.twitter.com/KYEK6To2jf
— Rattan Dhillon (@ShivrattanDhil1) November 25, 2024
ये भी पढ़ें- पुलिस को समझा जानवर, स्टंट के चक्कर में दिया हवा में उड़ा, फिर जो हुआ
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस तो है लेकिन कैसे ड्राइवर करना है, ये समझ नहीं है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई भारत में सबस ज्यादा एक्सीडेंट होता है और इन लोगों के कारण होता है. एक यूजर ने लिखा कि अगर कैमरा नहीं होता तो लोग कहते हैं, कार वाले ने पीछे से ठोक दिया है.
ये भी पढ़ें- शेरों की झुंड ने रणनीति बनाकर जिराफ को दिया मार, वीडियो देख दहल जाएगा दिल