रात के अंधेरे में बिना ड्राइवर दौड़ता दिखा ट्रैक्टर, देख लोग बोले- 'भूतिया ट्रैक्टर'

Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रैक्टर बिना ड्राइवर के चलता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में ट्रैक्टर जिस तरह से चल रहा है, वह अपने आप में हैरान करने वाला है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral ghost video

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

Viral News: चीन और अमेरिका जैसे देशों में ड्राइवरलेस गाड़ियां अब सड़कों पर आम हो गई हैं. लेकिन भारत में अगर कोई वाहन बिना ड्राइवर के चलते दिख जाए, तो लोग टेक्नोलॉजी नहीं, भूत-प्रेत की कहानियों से जोड़ने लगते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रैक्टर रात के अंधेरे में बिना किसी ड्राइवर के सड़कों पर दौड़ता दिखता है. 

Advertisment

वीडियो में ट्रैक्टर एकदम नई हालत में नजर आता है, मानो अभी-अभी शोरूम से निकला हो. लेकिन हैरानी इस बात की है कि उसमें कोई ड्राइवर नजर नहीं आ रहा. ट्रैक्टर की तेज रफ्तार और खाली ड्राइविंग सीट को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया कि यह ‘भूतिया ट्रैक्टर’ है.

क्या सच में भूत चला रहा है ट्रैक्टर? 

लेकिन सवाल उठता है, क्या भारत में सच में ऐसा कोई ड्राइवरलेस ट्रैक्टर बना है? क्या किसी विदेशी कंपनी ने ऐसा ट्रैक्टर भारत में लॉन्च किया है? हकीकत इससे बिल्कुल अलग है.  बता दें कि वीडियो को इस तरह शूट किया गया है जिससे भ्रम पैदा हो कि ट्रैक्टर खुद-ब-खुद चल रहा है. दरअसल, वीडियो में जो ट्रैक्टर नजर आ रहा है, वह दरअसल एक दूसरी गाड़ी से खींचा जा रहा था. कैमरे के एंगल और रात की रोशनी के कारण यह भ्रम हुआ कि ट्रैक्टर अपने आप चल रहा है.

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

वीडियो के वायरल होने के बाद जहां कुछ लोग हैरान रह गए, वहीं कई यूजर्स ने सवाल भी उठाए कि आखिर इस तरह के वीडियो बनाकर लोगों को क्यों गुमराह किया जा रहा है? भारत में अभी तक ड्राइवरलेस ट्रैक्टर की कोई तकनीक विकसित नहीं हुई है, और न ही किसी विदेशी कंपनी ने ऐसा वाहन यहां लॉन्च किया है. ऐसे में यह कहना कि कोई भूत ट्रैक्टर चला रहा है, सिर्फ एक अफवाह है. 

आसानी से एडिट किए जाते हैं ऐसे वीडियो

वीडियो की सच्चाई बस इतनी है कि इसे इस तरह शूट किया गया है जिससे देखने वालों को भ्रम हो. इंटरनेट पर वायरल हो रही हर चीज को सच मानने से पहले उसकी सच्चाई जरूर परखें. कई बार कैमरा एंगल और एडिटिंग के जरिए हकीकत को कुछ और ही दिखा दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे बड़ा पेट्रोल पंप, जहां पेट्रोल भरवाना होता है मस्ती का काम

Tractor Viral Video viral news in hindi Viral News
      
Advertisment