/newsnation/media/media_files/2025/05/05/ucBNheOoj8ui4UUr568E.jpg)
snake venom: सांप का नाम सुनते ही लोगों को पसीना आने लगता है. सामने आ जाए तो कई लोग उसे देखकर ही बेहोश हो जाते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सांप से डरते नहीं बल्कि उन्हें पसंद करते हैं. एक ऐसे ही शख्स का वीडियो सामने आया है. दरअसल इस शख्स को सांप नहीं बल्कि सांप के जहर का शौक है. जी हां ये शख्स सांप के जहर का शौकीन कहलाता है. काफी समय से यह सांप से खुद को कटवाता है या फिर कटवा नहीं पाता है तो इंजेक्शन के जरिए साप के जहर को अपने शरीर में इंजेक्ट करता है. चौंक गए न लेकिन ये सच है. आइए जानत हैं कौन है ये शख्स और क्यों सांप का जहर अपनी शरीर में डालता है.
शख्स की रगों में दौड़ता है खून और जहर
दरअसल हम जिसकी बात कर रहे हैं उस शख्स का नाम टिम फ्रिज है. ये शख्स कैलिफोर्निया का रहने वाला है. बीते कई वर्षों से यह सांपों के जहर को अपनी शरीर में डाल रहा है. कभी सांप से खुद को कटवाता है तो कभी इंजेक्शन के जरिए विष को शरीर में इंजेक्ट करता है.
🇺🇸#US — Tim Friede, a self-taught snake expert from California, injected himself with snake venom 654 times over 18 years. His blood later helped scientists develop a universal antivenom. #SnakeVenom#Science#Antivenom (Source: CNN) pic.twitter.com/wDMm4bFSgr
— Press infos 🛰️ (@EUFreeCitizen) May 3, 2025
अब बना जान बचाने वाला
दरअसल अब टिम अपने इस शौक के जरिए लोगों की जान बचाने का भी काम कर रहा है. दरअसल टिम डॉक्टरों की एक टीम की मदद उन लोगों की जान बचाता है जिन्हें सांप ने काट लिया डंस लिया है. टिम ने ये शुरुआत वर्ष 2017 से की थी. जब इम्यूनोलॉजिस्ट जैकब ग्लेनविले ने एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसे इंसान के बारे में पढ़ा जो कई खतरनाक सांपों से खुद को कटवा चुका था और फिर भी जिंदा था.
कैसे अब तक जिंदा है टिम फ्रिज
दरअसल टिम फ्रिज के जिंदा होने की वजह से उसके शरीर में कई न्यूरोटॉक्सिन के प्रति प्रतिरक्षा तंत्र विकसित होना है. समय के साथ-साथ उसकी बॉडी में ये प्रतिरक्षा तंत्र औऱ मजबूत हो रहा है. यही कारण है कि कितना भी जहरीला सांप टिम को काट ले उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है. न ही टिम की जान जाती है.
His name is Tim Friede.
— EMENIKE IHEANYI (@DataRefines) May 3, 2025
He started by injecting 💉 himself with calibrated venom-doses from multiple species. However, on Sept. 12, 2001, things changed. Crazed by the events of 9/11 and the loss of a friend, he lets 2 cobras bite him... pic.twitter.com/YDSytDwFBC
आमतौर पर किसी व्यक्ति को अगर सांप डंस ले तो उसके विष से शरीर नर्व सिस्टम काम करना बंद देता है. धड़कने तेज होने लगती है और कुछ ही घंटो या मिनटों में इंसान दम तोड़ देता है.
19 तरह के सांप के काटने पर बच सकती है जान
जैकब ने टिम के साथ मिलकर उसके खून पर एक्सपेरिमेंट किया. कोलंबिया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक रिचर्ड जे स्टॉक ने टिम के खून से मिलाकर एक एंटीवेनम (जहर प्रतिरोधक) बनाया है. ये दवा 19 तरह के सांप के जहर से जान बचाने में सफल है.