/newsnation/media/media_files/2025/06/10/rxiOSn6vvmayuxxbwG7L.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन सांपों से जुड़े चौंकाने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इनमें सबसे ज्यादा कोबरा सांपों के वीडियो लोगों का ध्यान खींचते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अचंभित हैं.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कोबरा सांप किसी तिजोरी के अंदर बैठा हुआ है. तिजोरी में बड़े-बड़े नोटों की गड्डियां और सोने-चांदी के गहनों के बक्से रखे हुए हैं. इन सबके ऊपर कोबरा फन उठाए बैठा दिखता है मानो किसी चौकस गार्ड की तरह पूरी तिजोरी की सुरक्षा कर रहा हो.
फन फैला देता है कोबरा
वीडियो में तिजोरी के दरवाजे को हल्का सा खोला जाता है. कैमरे के फ्रेम में सबसे पहले नोटों की गड्डियां नजर आती हैं. फिर जैसे ही कैमरा थोड़ा ऊपर जाता है, एक बड़ा सा कोबरा सांप फन फैलाए बैठा दिखता है. वह आसपास रखे सोने-चांदी के जेवरों और नोटों के ढेर के बीच पूरी मुस्तैदी से बैठा नजर आ रहा है.
यह दृश्य देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो को देखकर हैरानी जता रहे हैं. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस जगह का है और कोबरा आखिर तिजोरी के भीतर कैसे पहुंचा.
कोबरा के डसने से कितनी खतरनाक होती है स्थिति?
जानकारों के मुताबिक, कोबरा सांप बेहद जहरीला होता है. अगर यह किसी इंसान को काट ले और एक घंटे के भीतर उचित इलाज न मिले तो व्यक्ति की जान तक जा सकती है. यही वजह है कि इस तरह के मामलों में तुरंत विशेषज्ञों को बुलाकर सांप को सुरक्षित बाहर निकालना बेहद जरूरी होता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह तो असली तिजोरी का गार्ड बन गया है.” दूसरे ने कहा, “अब चोर भी तिजोरी के पास जाने से डरेंगे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इतनी कीमती चीजों के बीच कोबरा को देखना किसी फिल्मी सीन जैसा है.” एक यूजर ने लिखा, अब चोरी चाहकर भी चोरी नहीं कर सकता है" फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस अनोखे नजारे पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.