New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/03/jRrAQnnkpYOETxJReM5g.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral News: सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अकसर चर्चा में रहते हैं. कुछ वीडियो इतने अनोखे होते हैं कि लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ गली में आराम से टहलता नजर आ रहा है. इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है और इसे देखकर हर कोई अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहा है.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय बाघ सड़क पर आराम से बैठा हुआ है. देखने से लग रहा है कि यह जंगल से भटककर आया होगा, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद कहानी में एक नया मोड़ आता है. वीडियो में एक युवक बाघ के पास जाता है और उसे रस्सी से बांधने की कोशिश करता है. आमतौर पर, ऐसा करने पर जंगली जानवर आक्रामक हो सकते हैं, लेकिन इस वीडियो में कुछ अलग ही होता है.
जैसे ही युवक बाघ को बांधने की कोशिश करता है, बाघ बिना किसी विरोध के उठ जाता है और उसके साथ चलने लगता है. यह देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यह बाघ पालतू हो सकता है या फिर किसी सर्कस या निजी सफारी पार्क का हिस्सा हो सकता है. हालांकि, इस वीडियो के बारे में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किस जगह का है और बाघ वास्तव में पालतू है या नहीं.
इस वीडियो को एक्स पर एक यूजर ने शेयर किया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर मजेदार और चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “आजकल कुछ भी हो सकता है, अब लोग बाघ को कुत्ते की तरह पाल रहे हैं.”दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “बाबा रे बाबा, युवती तो ऐसे जा रही थी जैसे उसने कुत्ते को देखा हो.” एक अन्य यूजर ने अंदाजा लगाया कि “यह बाघ सर्कस का लग रहा है, तभी युवक को देखते ही उठ गया.”
coolest animal moments you wouldn't believe unless they were recorded
— Why Animals Are Awesome (@vidsridiculous) February 2, 2025
A thread 🧵
1. Bengal Tiger roaming around town and then gets taken home without any resistance. This happened in Tecuala, Mexico. pic.twitter.com/flRZ8Vyowe
वीडियो देखने के बाद लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. कुछ का मानना है कि यह बाघ किसी अमीर व्यक्ति का पालतू जानवर हो सकता है, क्योंकि कुछ देशों में लोग बाघ और शेर पालने का शौक रखते हैं. वहीं, कुछ लोग इसे सर्कस या सफारी पार्क का प्रशिक्षित जानवर मान रहे हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कोई जंगली जानवर इस तरह से सार्वजनिक स्थानों पर नजर आया हो. इससे पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें बाघ, शेर या चीता इंसानों के साथ आराम से घुलते-मिलते दिखे हैं.
ये भी पढ़ें- बहादुरी या नासमझी, दो युवकों का नदी में मगरमच्छ को भगाने का वीडियो वायरल