/newsnation/media/media_files/2025/05/01/mF7CyoM2WU7mHceBXp9n.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Wildlife Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग चौंक गए हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बाघ एक विशाल पाइथन सांप पर हमला कर देता है. बाघ न सिर्फ सांप पर हमला करता है, बल्कि उसे मारकर अपना शिकार भी बना लेता है.
इस नजारे को देखकर कई लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है. क्या वाकई में बाघ सांप जैसे खतरनाक जीव का भी शिकार कर सकते हैं?
शिकार कर खाने लगता है बाघ
वीडियो में दिख रहा है कि बाघ जंगल के बीचोंबीच एक पाइथन पर झपटता है और उसे पंजों और जबड़ों से जकड़ लेता है. पाइथन शुरुआत में बचने की कोशिश करता है लेकिन बाघ की ताकत और फुर्ती के आगे वो ज्यादा देर टिक नहीं पाता.
बाघ अंत में उसे मार डालता है और खाने लगता है. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.
खौफनाक मंजर देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
इस वीडियो पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी ने इसे जंगल का असली रूप बताया तो किसी ने इसे प्रकृति का क्रूर लेकिन सच्चा चेहरा कहा. एक यूजर ने लिखा, “ये देखकर यकीन नहीं हो रहा कि बाघ सांप का भी शिकार कर सकता है.” वहीं दूसरे ने कहा, “जंगल में वही जिंदा रहता है, जो ताकतवर होता है.”
अगर बात की जाए व्यवहारिक तौर पर, तो बाघ आमतौर पर हिरण, जंगली सुअर जैसे स्तनधारियों का शिकार करते हैं, लेकिन दुर्लभ मामलों में अगर बाघ को भूख लगी हो और दूसरा शिकार न मिल रहा हो, तो वो सांप जैसे जानवरों पर भी हमला कर सकता है. हालांकि यह आम घटना नहीं मानी जाती.
यह वीडियो जहां जंगल की अनदेखी हकीकत को उजागर करता है, वहीं यह भी दिखाता है कि प्रकृति में हर जीव को खुद को ज़िंदा रखने के लिए संघर्ष करना पड़ता है फिर चाहे वो बाघ हो या सांप.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में हुआ गजब का खेला, आर्मी और पुलिस में हो गई जबरदस्त भिड़ंत