/newsnation/media/media_files/2025/11/08/tiger-fight-video-viral-2025-11-08-19-12-46.jpg)
Tiger Fight Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऐसा जरिया है जहां लोग अपने विचार से लेकर तस्वीर और वीडियो तक साझा करते हैं. खास तौर पर वाइल्ड लाइफ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर साझा होते रहते हैं. लेकिन इनमें से कुछ तो वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों के लिए उत्सुकता का विषय बना हुआ है. दरअसल जंगल का एक ही राजा है और वह है टाइगर. लेकिन जब दो टाइगर इसी जंगल में आमने सामने आ जाते हैं तो क्या होता है. ये इस वीडियो में देखने को मिल रहा है.
जब जंगल में भिड़ जाते हैं दो टाइगर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टाइगर जंगल के बीच सड़क पर बैठा हुआ है. उसी बीच अचानक सामने झाड़ियों में से एक दूसरे टाइगर दबे पांव आने लगता है. धीरे-धीरे ये टाइगर सामने बैठे बाघ के पास आ जाता है. फिर अचानक दोनों ही टाइगर एक दूसरे पर लपक पड़ते हैं.
क्या इलाके की जंग
इस वीडियो को देखकर लोगों के कमेंट भी सामने आ रहे हैं. कुछ लोगों को लगता है कि ये इलाके की लड़ाई हो सकती है. जब पहला टाइगर दूसरे को देखता है तो उस पर इसलिए लपक पड़ता है कि आखिर वह उसके इलाके में क्या कर रहा है. वहीं कुछ लोगों को लगता है तो दूसरे टाइगर आकर पहले को ये समझाता है कि हमारे इलाके में दूसरा कोई एंट्री न ले इसके लिए तैयार रहो. दोनों एक दूसरे पर झपटते हैं लेकिन फिर दूसरे टाइगर कुछ इस तरह चारों ओर घूमने लगता है जैसे वह ये जायजा ले रहा हो , कहीं जंगल में कोई शिकारी या फिर कोई दूसरा जानवर तो नहीं आ गया है.
यूजर्स के भी मजेदार कमेंट
इस वीडियो को WildLife Experience नाम के यूट्यूब अकाउंट से साझा किया गया है. इस वीडियो अब तक 307k से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं. वहीं यूजर्स के मजेदार कमेंट भी हैं. एक यूजर कहता है ये मेरी बंदी है...वहीं एक यूजर कह रहा है- पिता टाइगर: मेरी बेटी, मैं तुम्हें उससे मिलने से मना करता हूं। बेटी टाइगर: मैं अब बड़ी हो गई हूँ, अब मैं अपनी पसंद खुद कर सकती हूँ, पापा!!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us