बाघ के कारण ट्रैफिक जाम, घंटों फंसे रहे लोग, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले का एक वीडियो वायरल है, जिसमें बाघ जंगल की सड़क पर आकर बैठ जाता है. दोनों तरफ खड़ी गाड़ियों के बीच लोग डर के साये में उसके हटने का इंतजार करते दिखे. वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है.

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले का एक वीडियो वायरल है, जिसमें बाघ जंगल की सड़क पर आकर बैठ जाता है. दोनों तरफ खड़ी गाड़ियों के बीच लोग डर के साये में उसके हटने का इंतजार करते दिखे. वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी की सांसें थम गईं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बाघ जंगल की सड़क पर अचानक आकर बैठ जाता है. उसके सड़क पर आने भर से दोनों ओर से आ रही गाड़ियां एकदम से रुक जाती हैं और सड़क पूरी तरह शांत हो जाती है. कुछ ही सेकंड में माहौल ऐसा बन जाता है जैसे सड़क जंगल का हिस्सा बन गई हो और इंसान दूर से सिर्फ तमाशबीन की तरह बाघ को देखता रह जाए.

Advertisment

बाघ रोड पर करने लगता है आराम

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि बाघ आराम से सड़क के बीचों-बीच बैठा हुआ है. उसकी मौजूदगी से दोनों तरफ खड़ी कारों, जीपों और बाइकों में बैठे लोग डर के साथ इंतजार कर रहे हैं कि आखिर बाघ कब रास्ता छोड़ेगा. लोग गाड़ियों के अंदर से ही वीडियो बनाते देखे जा सकते हैं, लेकिन कोई भी बाहर निकलने की हिम्मत नहीं करता. कई लोग बाइक पर हैं, जो इस स्थिति में सबसे ज्यादा खतरे में दिखाई देते हैं. फिर भी वे अपनी जगह जमे हुए बाघ की हर हरकत पर नजर बनाए रखते हैं.

बाघ कर रहा होता है इलाके का निरीक्षण

कुछ देर बाद बाघ उठकर इधर-उधर ताकता है, जैसे इलाके का निरीक्षण कर रहा हो. फिर धीरे-धीरे सड़क पर थोड़ा टहलता है और कारों के बिल्कुल करीब से निकल जाता है. इस दौरान किसी भी वाहन ने उसे पास देखकर भी डराने या भगाने की कोशिश नहीं की. हर कोई शांत खड़ा रहा क्योंकि किसी भी गलत हरकत से बड़ा हादसा हो सकता था.

वीडियो हो रहा है तेजी से वायरल

वीडियो में यह भी देखने को मिलता है कि बाघ पूरी सड़क को अपनी मौजूदगी से मानो जंगल में बदल देता है. दूर-दूर तक कोई आवाज नहीं, बस गाड़ियों में बैठे लोगों की भारी सांसें और कैमरों के क्लिक. सोशल मीडिया पर यह

वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ इसे रोमांचक बता रहे हैं, जबकि कई लोग इसे बेहद खतरनाक स्थिति कह रहे हैं जहाँ बाइक पर बैठे लोग बड़ी जोखिम में नजर आते हैं.

चंद्रपुर जिला वैसे भी ताड़ोबा-अंधारी टाइगर रिज़र्व के करीब होने के कारण बाघों की मूवमेंट का केंद्र रहा है. लेकिन इस तरह का दृश्य, जहां बाघ सड़क पर आकर लंबे समय तक बैठा रहे और लोग खामोशी में उसका रास्ता साफ होने का इंतजार करें, काफी दुर्लभ माना जा रहा है.

Viral News
Advertisment