/newsnation/media/media_files/2025/07/30/viral-tiger-attack-video-3-2025-07-30-22-57-08.jpg)
वायरल एआई वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ और मगरमच्छ को आमने-सामने देखा जा सकता है. वीडियो को देखकर लगता है जैसे जंगल का सरदार और जल का शासक आमने-सामने खड़े हैं और किसी भी वक्त भीषण भिड़ंत होने वाली है. लेकिन जो आगे होता है, वो हर किसी को हैरान कर देता है.
क्या दोनों में होती है भिड़ंत?
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ धीरे-धीरे पानी के किनारे पहुंचता है, जहां एक मगरमच्छ पहले से ही मौजूद होता है. दोनों कुछ पल तक एक-दूसरे को घूरते हैं, लेकिन फिर न तो बाघ हमला करता है और न ही मगरमच्छ कोई हरकत करता है. दोनों शांत रहते हैं और एक-दूसरे की उपस्थिति को अनदेखा कर आगे बढ़ जाते हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. कई लोगों ने इसे नेचर की शांति का प्रतीक बताया, तो कुछ ने इसे जंगल की सबसे शांत भिड़ंत कहा. हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
क्या है ये रियल वीडियो?
इस वीडियो की सच्चाई जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि आज के डिजिटल युग में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए नकली लेकिन बेहद रियल दिखने वाले वीडियो तैयार किए जा सकते हैं. और इस वायरल वीडियो का सच भी यही है. यह एक AI-Generated Video है.
बता दें कि इस वीडियो में कई ऐसे विजुअल एलिमेंट्स हैं जो बताते हैं कि ये क्लिप असली नहीं है. मसलन, बाघ की चाल में थोड़ी असमानता है, पानी की लहरें पूरी तरह सिंक्रोनाइज नहीं हैं और मगरमच्छ की आंखों की हलचल भी कम्प्यूटर जनरेटेड लगती है.
ऐसे वीडियो यह दर्शाते हैं कि अब तकनीक इतनी आगे बढ़ चुकी है कि एक आम दर्शक के लिए असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो गया है. इसलिए जरूरी है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले किसी भी दृश्य को आंख मूंदकर न माना जाए. यह वीडियो मनोरंजक ज़रूर है, लेकिन इसकी सच्चाई यही है कि ये पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बना है. ऐसी वायरल क्लिप्स को देखकर हमें जागरूक और सतर्क रहना चाहिए क्योंकि हर चमकती चीज सोना नहीं होती.
ये भी पढ़ें- बाइक से जा रही युवती को कार सवार युवकों ने किया परेशान, देख वीडियो गुस्से में आ जाएंगे आप