/newsnation/media/media_files/2025/01/03/XMrdOR0EvpYpTSZduJmZ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप मे हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद ही आपको अपने ही आंखों पर यकीन ना हो. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अद्भूत हाथी को देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
देख लीजिए तीन सिर वाला हाथी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी नजर आ रहा है. ये हाथी सामान्य हाथियों से बिल्कुल ही अलग है. अब आपने सिर्फ एक सिर वाला ही हाथी देखा होगा, लेकिन इस वीडियो में आप तीन सिर वाले हाथी को देख सकते हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हाथी की बीच वाली सिर एकदम बड़ी है लेकिन बाकी दोनों साइड वाले सिर एक बराबर हैं. ये वीडियो प्रयाराज के महाकुंभ मेले का बताया जा रहा है, जहां इस हाथी को लाया गया है. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो वाकई में कहां का है?
प्रयागराज महा कुंभ में तीन मुख वाले अद्भुत गजानन का दर्शन करिए हर हर महादेव pic.twitter.com/22S34IUnZr
— Ajay Dada Ayodhya Vasi (@hinduajaydada) January 2, 2025
वीडियो को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई क्यों लोगों को मूर्ख बना रहे हो, ये वीडियो प्रयागराज नहीं बल्कि थाईलैंड का है. एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो पूरी तरह से फेक है.
एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में सोशल मीडिया पर लोगों को कुछ भी दिखा कर बेवकूफ बनाया जा सकता है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई आप लोग आप सिर्फ फेक वीडियो फैलाते हैं, ये वीडियो थाईलैंड का है.
ये फेक है वीडियो
अगर आप वीडियो को ध्यान से देखिएगा तो साफ पता चल रहा है कि ये वीडियो प्रयागराज महाकुंभ का नहीं है. इस वीडियो का लोकेशन पूरी तरह से फेक हैं, जो एक्स यूजर ने पोस्ट करके बताया है.
ये भी पढ़ें- "देखो भारत से आ गए हैं..." कनाडा के बीच बाजार में भारतीयों को बनाया निशाना