/newsnation/media/media_files/2024/10/20/R4cVrHHJSlgcxFFd2Ohh.jpg)
वायरल वीडियो (X)
देशभर में सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को चौंका दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मेला स्थल पर तीन युवतियां एक युवक की बुरी तरह से पिटाई कर रही हैं. वीडियो की पृष्ठभूमि किसी मेले जैसी दिखती है, जहां भारी भीड़ मौजूद है. मेले में चल रहे इस घटना के दौरान कई लोग वहां मौजूद हैं, लेकिन कोई भी बीच-बचाव करता नज़र नहीं आ रहा है.
अक्सर यहां लड़कियां होती हैं शिकार
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक किसी कारण से तीन युवतियों के निशाने पर आ गया और फिर युवतियों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. युवक किसी तरह खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन युवतियों के गुस्से के आगे उसकी एक न चली.
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि युवतियां युवक को जमीन पर गिराकर उस पर हमला करती हैं. यह घटना कई लोगों को हैरान करने वाली लगी है क्योंकि अक्सर ऐसी घटनाओं में लड़कियां शिकार होती हैं, लेकिन यहां मामला उल्टा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में ये महिलाओं के कोच में क्या हो रहा है, वायरल हो रहा है वीडियो
आखिर क्यों मार रही थी लड़कियां?
इस वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर इसके अलग-अलग तरह के विचार सामने आ रहे हैं. कुछ लोग युवतियों का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि युवक ने ज़रूर कुछ ऐसा किया होगा जिससे उसे इस तरह की सज़ा मिल रही है.
No-Context Kalesh b/w Group of Girls and a Guy
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 19, 2024
pic.twitter.com/NaAn1VJxlO
वहीं, कुछ लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार ऐसी स्थिति कैसे उत्पन्न हुई कि युवतियों ने युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी. हालांकि, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस घटना का सही कारण क्या था और यह वीडियो किस स्थान का है. लेकिन यह घटना जहां भी हुई, उसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
ये भी पढ़ें- "साइको इंसान के साथ रहना पड़ता है..." पत्नी ने पति को कैमरे पर किया एक्सपोज!