/newsnation/media/media_files/2025/05/06/ikrWwcWJ2wkRkPzFGOzh.jpg)
कोबरा का वीडियो Photograph: (instagram)
Cobra Ka Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप शायद चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक तीन कोबरा सांप के साथ मस्ती कर रहा होता है. युवक के मस्ती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
युवक के ऊपर सांप का अटैक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक खेत में तीन कोबरा के साथ मस्ती कर रहा है. तीनों कोबरा सांप अपने फन फैलाए युवक की तरफ हैं. तीनों कोबरा सांप सक्रिय हैं और कभी भी हमला कर सकते हैं. युवक को लगता है कि उसे कुछ नहीं होगा लेकिन ऐसा नहीं होता. युवक पर एक सांप ने हमला कर दिया, जिसके बाद वह डर गया.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को सांप ने बुरी तरह डस लिया. सांप तेजी से युवक पर हमला करता है और अपने मुंह से उसकी पैंट पकड़ लेता है. हालांकि, आगे क्या हुआ, यह पता नहीं चल पाया है लेकिन जिस तरह से कोबरा ने हमला किया, उससे साफ है कि युवक घायल हो गया होगा.
वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि यह मेंढक नहीं बल्कि सांप है, जो मस्ती कर रहा था.
एक यूजर ने लिखा कि अगर आप इसी तरह की मस्ती करते रहेंगे तो निश्चित तौर पर मारे जाएंगे. दूसरे यूजर ने लिखा कि यह सांप जरूर कोई स्नेक रेस्क्यूअर होगा, तभी तो ऐसा कर पाया होगा. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- इतना बड़ा सांप होता है क्या, देख लेंगे तो आपको भी नहीं होगा यकीन