/newsnation/media/media_files/2025/05/24/BtPzAs3nOftU6oiEFBcW.jpg)
क्या आपने कभी "मदर हेन" यानी मां मुर्गी के बारे में सुना है? जो अपने बच्चों की देखभाल में हमेशा लगी रहती है? दरअसल मां ऐसा शब्द है जो अपने आप में पूरी दुनिया है. गाय को हमारे देश में गौमाता का दर्जा दिया गया है. वैसे तो गाय को दुनिया का सबसे सीधा और सच्चा प्राणी भी माना जाता है. भारत के साथ-साथ दुनिया में गाय ने अपने स्वभाव से लोगों का दिल जीता है. यूं ही गाय को गौमाता नहीं कहा जाता है. इस लेख में हम आपको एक ऐसी गाय के बारे में बता रहे हैं जिसके बारे में जानकर आप भी भावुक हो जाएंगे.
दिल जीत लेगा डेजी (गाय का नाम) का दुलार
ये मामला विदेश का है. यहां एक फार्म पर एक गाय है, जो हमेशा मां की भूमिका में ही रहती है. इस गाय का नाम डेज़ी है. वह सिर्फ एक आम गाय नहीं, बल्कि एक सच्ची मां जैसी देखभाल करने वाली है.
डेज़ी की सबसे खास बात यह है कि वह केवल अपने जैसे जानवरों की परवाह नहीं करती,बल्कि वह सूअर हों, एक बॉर्डर कोली पिल्ला हो, या कोई और फार्म का प्राणी- डेजी हर किसी की देखरेख करती है. दिन के अंत में जब वह खुद आराम करने जाती है, उससे पहले वह फार्म के हर जानवर से मिलती है, जैसे यह सुनिश्चित करना चाहती हो कि सब ठीक हैं. जब डेजी को लगता है कि सभी जानवर ठीक हैं तब ही वह आराम करती है. तब तक चैन से नहीं बैठती है.
हर दिल की धड़कन है डेजी
डेजी को फार्म पर "पोर्च काउ" के नाम से जाना जाता है क्योंकि वह अक्सर पोर्च पर बैठी मिलती है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह अपने ठिकाने तक ही सीमित रहती है. वह पूरी फार्म में घूम-घूमकर सबसे मिलती है. डेज़ी को सूअरों और अपने प्यारे डॉगी दोस्त के पास जाते हुए देखा जा सकता है. वह धीरे-धीरे हर किसी के पास जाती है, नर्म नजरों से उन्हें देखती है, जैसे कह रही हो, "तुम ठीक तो हो ना?" जब वह सबकी खैरियत जान लेती है, तब ही खुद को आराम देती है.
रिश्तों की सीमा नहीं मानती डेजी
ये गाय हमें यह सिखाती है कि रिश्ते खून से नहीं, दिल से बनते हैं. उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने वाला किस प्रजाति का है, उसके लिए हर जानवर उसके बच्चे की तरह है. उसकी यही बात लोगों के दिल को छू जाती है.
यह भी पढ़ें - जब बारिश के बाद पानी में निकला विशाल अजगर, थम गई हर किसी की नजर, वायरल हो रहा वीडियो