New Update
/newsnation/media/media_files/14jRoayp6lsRkK2qs6Cz.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Company Offers Job according to Rashifal: अच्छी नौकरी का सपना हर कोई देखता है. सभी चाहते हैं कि किसी अच्छी कंपनी में जॉब लग जाए. अच्छी कंपनी में जॉब के लिए बेहतरीन स्किल के साथ कैंडिडेट से काम का एक्सपीरियंस भी पूछा जाता है, लेकिन कभी आपने यह सुना है कि नौकरी के लिए आपसे ना डिग्री और ना काम के बारे में पूछा जा रहा है बल्कि राशिफल को देखकर जॉब दी जा रही है. अगर आपका राशिफल कंपनी के अनुरूप नहीं है तो आपको नौकरी नहीं दी जाएगी.
इतना ही नहीं इस कंपनी ने तो एक राशिवालों के अप्लाई तक पर रोक लगा दी है. साथ ही यह भी कह दिया कि अगर आपकी राशि यह है तो आपका आवेदन रद्द हो जाएगा. जी हां, यह मामला चीन की एक कंपनी का है. चीन की इस कंपनी ने हाल ही में एक विज्ञापन पोस्ट किया और उसमें नौकरी के लिए राशिफल की योग्यता मांगी.
यह भी पढ़ें- Haryanvi song viral dance video: तीन लड़कियों पर चढ़ा भांग, हरियाणवी गाने पर किया जबरदस्त डांस
कंपनी ने विज्ञापन डालते हुए कहा कि इस जॉब के लिए डॉग ईयर में जन्मे लोग आवेदन ना भरें क्योंकि आप आवेदन भी भरते हैं तो उसे रद्द कर दिया जाएगा. यह चीन के गुआंगडोंग प्रांत के गुआंगझोऊ में अनाम कंपनी का मामला है. यह कंपनी प्रतिमाह 4000 युआन मासिक वेतन दे रही है, लेकिन एक्सपीरियंस और डिग्री के अलावा इस कंपनी के विज्ञापन ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान उन लोगों का खींचा, जहां लिखा है कि आप डॉग ईयर में पैदा हुए हैं तो आवेदन ना करें. इसकी वजह यह है कि कंपनी का बॉस ड्रैगन ईयर में जन्मा है और राशिफल के अनुसार डॉग ईयर और ड्रैगन ईयर वालों की आपस में नहीं बनती है. जिसकी वजह से कंपनी को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.
चीन में ऐसा पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी चीनी कंपनी भेदभाव करते हुए कई जॉब विज्ञापन निकाल चुकी है. चीनी राशि चक्र में 12 जानवर होते हैं. जिसके हिसाब से 12 एनिमल सिंबल के अनुसार राशिफल बनाए गए हैं. कंपनी के इस भेदभाव करने वाले पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स आपत्ति जताते हुए अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने तो कंपनी पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही.