अगर में घर हैं कार तो हो जाएं सावधान, देखिए कैसे 60 सेकेंड में गायब की गाड़ी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कुछ युवक बिना चाबी के एक कार को कुछ ही देर में चुरा लेते हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कुछ युवक बिना चाबी के एक कार को कुछ ही देर में चुरा लेते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral car stolen video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने कार सुरक्षा और कंपनी की जिम्मेदारी पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह घटना दक्षिण दिल्ली के सफदरजंग इलाके की बताई जा रही है, जहां एक युवक की कार महज 60 सेकेंड में चोरी कर ली जाती है और वह भी बिना चाबी के.

Advertisment

आखिर कैसे चोरी करते हैं चोर

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक SUV से कुछ लोग उतरते हैं, जिनमें से एक युवक आगे आता है और खड़ी कार के शीशे पर वार करता है. शीशा टूटने के बाद वे लोग वहां से चले जाते हैं. लेकिन 15 मिनट बाद वही युवक वापस आता है और गाड़ी के पास खड़ा होकर एक टैब का इस्तेमाल करता है. वह उसी टैब से कार को अनलॉक करता है और गाड़ी स्टार्ट कर फरार हो जाता है. अब ये समझ नहीं आता है कि क्या टैब से कार को स्टार्ट किया जा सकता है? 

आखिर गाड़ी स्टार्ट कैसे हुई? 

इस वीडियो को खुद पीड़ित कार मालिक ने शेयर किया है. वीडियो में वह बताते हैं कि, “यह गाड़ी किया मोटर्स की थी और महज 60 सेकेंड में चोरी हो गई. मुझे समझ नहीं आ रहा कि बिना चाबी के यह गाड़ी कैसे स्टार्ट हो गई.” कार मालिक ने जब यह पूरी घटना किया मोटर्स को बताई, तो कंपनी की ओर से जवाब मिला कि, “इसमें हम कुछ नहीं कर सकते.”

15 दिन बाद नहीं हुआ कुछ

पीड़ित युवक ने बताया कि यह वारदात दिल्ली के बी2 ब्लॉक, सफदरजंग (साउथ दिल्ली) इलाके में हुई. उसे घटना के 15 दिन बाद भी पुलिस या किसी एजेंसी से कोई अपडेट नहीं मिला है. युवक का कहना है कि इस इलाके में कई बैरिकेड और CCTV कैमरे लगे हैं, फिर भी अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

वीडियो देखने के बाद लोगों ने उठाए सवाल

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं. क्या आज की हाईटेक कारें इतनी असुरक्षित हैं? गाड़ी चोरी का तरीका इतना आसान हो गया है? किया मोटर्स जैसे ब्रांड पर कैसे भरोसा किया जाए? फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन यह वीडियो लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि क्या अब तकनीक चोरों के लिए वरदान बन चुकी है? 

ये भी पढ़ें- "बोलते हैं कि मुस्लिम बन जाओ, युवक ने इस्लामिक देशों की खोली पोल!

Viral News Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Viral Khabar Update
      
Advertisment