/newsnation/media/media_files/2024/11/29/TqCbYDzrv30uSnWe78lC.jpg)
वायरल वीडियो (X)
क्या आप जॉब करते हैं? आपको अपनी नौकरी काफी कठिन लगती है? अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी नौकरियों के वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद शायद आपको अपनी नौकरी दुनिया की सबसे प्यारी और आसान लगेगी. सोशल मीडिया पर कई वीडियो देखने को मिलते हैं, लेकिन आज जो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं वह दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरियों में गिना जाता है. जिसमें कब इंसान की जान चली जाए कुछ पता नहीं. इन सभी नौकरियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
दुनिया के खतरनाक जॉब्स
एक यूजर ने एक्स पर एक थ्रेड पोस्ट किया है, जिसे देखा जा सकता है. कैसे हर कोई अपना काम लगन और ईमानदारी से कर रहा है. जैसे इस वीडियो में दो कर्मचारी हवा में एंगल बैठकर खाना खा रहे हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स टावर के तारों पर जहां बिजली के बड़े-बड़े खंभे लगे हैं, वहां पर सभी आराम से खाना खा रहे हैं.
इसके बाद वह अपना काम कर रहे हैं. वहीं तीसरे थ्रेड में एक वैज्ञानिक भी नजर आ रहा है. इसके बाद एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सीवर के अंदर काम कर रहा है और खटमल उसके ऊपर चल रहे हैं. इन सभी नौकरियों को देखने के बाद आप सोच रहे होंगे कि वाकई मेरा काम कितना आसान है.
The most dangerous jobs in the world.
— Epic Maps 🗺️ (@Locati0ns) November 29, 2024
(Don't open this if you're sensitive)
-Thread- pic.twitter.com/07ZWCsoJwI
वीडियो देख लोगों ने कहा?
इन सभी वीडियो को देखने के बाद लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में इंसान अपने परिवार के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है. एक यूजर ने लिखा कि सभी लोग अपनी-अपनी जॉब्स कर रहे हैं तो इसमें हैरान करने वाली बात नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि भाई सच में, ये सभी जो कर रहे हैं, उन्हें सलाम करने की जरुरत है. एक यूजर ने लिखा कि सिवर कर्मचारियों के साथ दुनिया भर में यही समस्या है क्या? वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- युवक ने की सरेआम Kiss करने की हिम्मत, फिर जो हुआ, देख नहीं भूलेंगे आप!