/newsnation/media/media_files/2025/08/02/tiger-vs-bear-fight-video-viral-2025-08-02-16-51-55.jpg)
Tiger Video Viral: जंगल की दुनिया बहुत अलग होती है. यहां पर कभी भी कोई भी किसी पर हमला कर सकता है. हालांकि जानवरों में भी बॉन्डिंग होती है और ज्यादातर जानवर एक दूसरे की टेरेटरी में एंट्री नहीं लेते. अगर लेते भी हैं तो पंगा नहीं लेते. हालांकि कुछ जानवरों के लिए नियम और कायदे कानून जैसा कोई शब्द होता ही नहीं है. उनकी जहां मर्जी होती है वहां पहुंच जाते हैं और जिस पर हमला करना हो कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टाइगर और भालू के बीच घमासान युद्ध देखने को मिल रहा है.
बाघ से भिड़ जाता है भालू
सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर एक छोटा सा वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. 14 सेकंड से इस वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं किस तरह एक बाघ और भालू के बीच जंग छिड़ गई है. वीडियो के शुरुआती लम्हों पर आप नजर दौड़ाएंगे तो देख सकते हैं कि अपनी ताकत के मुताबिक टाइगर भालू पर भारी पड़ता दिख रहा है. बाघ लगातार भालू पर हमले करता है और उसे अपने मजबूत दांतों के साथ जकड़ लेता है.
आगे क्या होता है
भालू भी हार नहीं मानता है. भले ही उसके सामने दुनिया के ताकतवर जानवरों में शुमार टाइगर है लेकिन भालू भी कमबैक करने में पूरी जान लगा देता है. अपने दोनों पैरों पर खड़ा होकर वह बाघ को चुनौती दे डालता है. बस फिर क्या था बाघ भी भालू की इस चुनौती और गुर्राहट से घबरा जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघ पलटकर भागने लगता है और भालू उसके पीछे दौड़ता दिखाई देता है.
कौन जीतता है
वैसे तो ये वीडियो में पूरी क्लिप नहीं है. लेकिन जितनी क्लिप है उसमें कोई जीतता हुआ नहीं दिखता. हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि भालू बाघ को भी भगाने या फिर दौड़ाने में कामयाब होता है.
नोट- ये वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है और न ही इस वीडियो में दिए कंटेंट का समर्थन करता है.