पिता के सामने बेटे को जिंदा निगल गया अजगर, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई परेशान है. दरअसल वीडियो में एक विशाल अजगर एक पिता के बेटे को जिंदा निगल जाता है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई परेशान है. दरअसल वीडियो में एक विशाल अजगर एक पिता के बेटे को जिंदा निगल जाता है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Giant Python Eat Child

Python Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल ये वीडियो काफी दर्दनाक है. क्योंकि इस वीडियो में एक पिता का दर्द साफ झलक रहा है. इस पिता के सामने एक भूखा अजगर उसके बेटे को ही निगल जाता है. जी हां जवान बेटे को इस तरह अजगर का निवाला बनता देख पिता पर क्या गुजरी होगी. इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है. इसके लिए कोई ट्रिक या फिर नियम नहीं है. लोगों को जो भी पसंद आता है वह इसके न सिर्फ लाइक करते हैं बल्कि इसके शेयर भी करते हैं. ऐसे में कुछ वीडियो तो रातों रात ही वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाए हुए है. ये वीडियो एक विशाल अजगर का है. 

अजगर ने पिता के सामने बेटे को लिया निगल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एक बड़ा सा अजगर जमीन पर रेंग रहा है और उसका पेट फूला हुआ है. दरअसल उसके पेट में एक जवान लड़का है. वहीं इस बच्चे का पिता पास में ही बैठा है और लगातार इस अजगर के पेट की तरह देखकर रो रहा है. वह बार-बार अपना माथा पीटता है और रोने लगता है. क्योंकि ये अजगर अपनी भूख मिटाने के लिए इस पिता के बेटे को निगल गया है. वो भी जिंदा. 

फिर क्या करता है पिता

दरअसल इस अजगर को देखकर अपना माथा पीटकर रोते रोते पिता बेबस नजर आ रहा है. वह कभी माथे पर तो कभी जमीन पर माथा पीटता है. उसके आस-पास खड़े लोग भी सिर्फ देखते रहते हैं कि आखिर ये अजदगर ऐसे उसके बेटे को निगल गया. हालांकि कुछ देर तक लोग ये देखते रहते हैं और उसके कदम उठाते हैं. 

आगे क्या होता है

पिता की बेबसी औऱ लाचारी देखने के बाद लोग वहां पड़े अजगर का पेट चीर देते हैं .पेट चीरने के बाद उन्हें बच्चा दिखाई देता है, लेकिन तब तक शायद बहुत देर हो चुकी होती है. जी हां बेटा अंदर मर चुका होता है. लोग उसका शव बाहर निकालते हैं. दरअसल दम घुटने की वजह से बच्चे की मौत हो जाती है. क्योंकि शव वैसा का वैसा ही बाहर निकाल लेते हैं. 

किसने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है. इस वीडियो को girawadi__official ने शेयर किया है. हालांकि इस वीडियो यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा- इंसान भी तो जीव जंतु को मारकर खा जाता है. तब क्यों नहीं कोई अपना दुख प्रकट करता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा - उसी समय अजगर का पेट चीर देना चाहिए था, शायद बेटा बच जाता. 

यहां पर देखें वीडियो

यह भी पढ़ें - सावन के महीने में नागमणि के साथ दिखे नागराज, वायरल हो रहा वीडियो

यह भी पढ़ें - क्या अल्ट्रासाउंड में बच्चे के सिर पर दिखा भगवान का हाथ? वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा

Viral Video Viral Python Video Python Video viral news in hindi python video viral
      
Advertisment