/newsnation/media/media_files/2024/10/31/MOum8jzqxTWyK71GfdgX.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर त्योहार से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुत्ते के बच्चे की हरकत देख हैरान हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जमकर कुत्ता छोड़ता है पटाखा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने घर के बाहर पटाखे छोड़ रहा है, कुछ ही देर में एक पिल्ला वहां आता है और पटाखा लेकर घर में घुस जाता है. जैसे ही वह घर में घुसता है, वहां मौजूद लोग तुरंत पटाखे लेकर बाहर भाग जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी पिल्ला नहीं रुकता. वह फिर से पटाखा उठाता है और उसे अपने साथ लेकर अपने घर में प्रवेश करता है. वह लंबे समय तक पटाखे को लेकर घर में रहता है. गनीमत रही कि कुत्ते को कुछ नहीं हुआ. इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है.
Bro is not in danger, Bro is danger 🔥 pic.twitter.com/MDvB8wXpv6
— Voice of Hindus (@Warlock_Shabby) October 30, 2024
ये भी पढ़ें- समुद्र की लहरों में बह गए पर्यटक, सामने आया खतरनाक वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ब्रो इज नॉट इन डेंजर, ब्रो इज डेंजर. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई सभी कहते हैं कि कुत्ते डरते हैं और ये खतरनाक कुत्ते को देखों मौत की खेल खेल रहा है. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब ये कुत्ता सच में खतरनाक है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी हो सकता है. वीडियो पर कई लोगों ने कुत्ते को देख हैरानी जताई है. एक यूजर ने लिखा कि बाबा ये हैरान करने वाला वीडियो है.
ये भी पढ़ें- युवक को सुझ रही थी मस्ती, गर्लफ्रेंड ने बीच पर सड़क स्टार्ट कर दिया ड्रामा!
ये भी पढ़ें- जब बीच मैदान में हाथी खेलने आ गया फुटबॉल, देख बच्चों को भी नहीं हुआ यकीन!