लगी सर्दी तो कैदी को थमा दी बाइक, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी और एक कैदी को बाइक पर सवार देखा जा सकता है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बाइक कैदी चला रहा है, जबकि पुलिसकर्मी पीछे बैठा हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video news trending

वायरल वीडियो (X)

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा.

Advertisment

 दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी और एक कैदी को बाइक पर सवार देखा जा सकता है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बाइक कैदी चला रहा है, जबकि पुलिसकर्मी पीछे बैठा हुआ है.

क्या है वीडियो में?

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी ने हेलमेट पहना हुआ है, लेकिन कैदी के सिर पर कोई हेलमेट नहीं है. वीडियो का सबसे हैरान करने वाला सीन तब सामने आता है, जब यह स्पष्ट होता है कि बाइक कैदी चला रहा है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैदी के हाथों में हथकड़ी लगी हुइ है. इस असामान्य घटना ने सोशल मीडिया यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर ये कैसे हो सकता है? 

कहां का है वीडियो?

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश की है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वीडियो वास्तव में किस स्थान का है और इसके पीछे की पूरी सच्चाई क्या है. इस वजह से वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इस पर मजाकिया कमेंट कर रहे हैं, तो कुछ इसे पुलिस की लापरवाही के तौर पर देख रहे हैं. वीडियो ने मनोरंजन और हैरानी का एक अनोखा मिश्रण प्रस्तुत किया है, जिसकी वजह से यह वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो के पीछे सवाल

इस वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अगर कैदी ही बाइक चला रहा है, तो क्या यह पुलिस की अनदेखी है या फिर इसके पीछे कोई खास वजह है? ऐसे सवालों का जवाब फिलहाल स्पष्ट नहीं है. इस तरह के वायरल वीडियो यह दिखाते हैं कि सोशल मीडिया पर किसी भी पल कुछ भी वायरल हो सकता है. हालांकि, इस वीडियो की सत्यता पर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! इतनी छोटी ड्रेस में युवती, सड़क पर निकल लोगों से पूछ दिया ऐसा सवाल

Viral Khabar Viral News Today Viral Khabar Update viral news in hindi Viral Khabar Today Viral Video
      
Advertisment