/newsnation/media/media_files/2025/06/27/king-cobra-vs-monsoos-fight-video-viral-2025-06-27-11-52-09.jpg)
सांप और नेवले की लड़ाई सदियों से चली आ रही है. आमतौर पर ये कहा जाता है कि नेवले को देखकर सांप भी सकते में आ जाता है . हालांकि दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं और दोनों के बीच जंग छिड़ जाती है. वहीं इस जंग में नेवला भारी पड़ता है. लेकिन बात किंग कोबरा की हो तो फिर नेवले का वजूद भी खतरे में पड़ सकता है. जी हां सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. लेकिन इस बार जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं वैसा वीडियो शायद भी आपने पहले कभी देखा होगा. क्योंकि इस वीडियो में भी कोबरा और नेवले की बीच लड़ाई हो रही है, लेकिन कोबरा के आगे नेवले का क्या हाल ये तो आपको वीडियो देखकर ही समझ आएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कोबरा vs नेवला
सोशल मीडिया पर इन दिनों जो वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है वो है किंग कोबरा और नेवले के बीच लड़ाई का वीडियो. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शॉर्ट्स में शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप दे सकते हैं एक किंग कोबरा अपना फन फैलाए बैठा है उसके सामने है उसका कट्टर दुश्मन नेवला. नेवला अपने अंदाज में पहले कोबरा पर हमला करता है, कोबरा इस हमले से बचता है औऱ पलटवार करता है, लेकिन ये क्या नेवाला कोबरा के इस पलटवार से इतना डर जाता है कि साइड में दुबक कर ही बैठ जाता है.
नेवले की ऐसी हालत नहीं देखी होगी
इससे पहले आपने नेवले की ऐसी हालत नहीं देखी होगी. कोबरा लगातार अपना फन फैलाए बैठा रहता है लेकिन नेवला झाड़ियों के पीछे जाकर खड़ा हो जाता है. जैसे कि वह समझ गया है कि किंग कोबरा के आगे उसकी एक नहीं चलने वाली है.
वीडियो देखकर यूजर्स क्या बोले
इस वीडियो को देखकर यूजर्स के भी मजेदार कमेंट सामने आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि नेवला किसी तरह बंधा हुआ है. नहीं तो वह कोबरा के आगे इस तरह हार नहीं मानता. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि मोंगोज के पैर को किसी और तरीके से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यह यूट्यूबर की ओर से किया गया क्रूर और अमानवीय कृत्य है.
यह भी पढ़ें - सांप को कभी नूडल्स खाते हुए देखा है, तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो